रक्तकोष मित्र मंडल के 5 युवाओं ने आपातकाल में किया रक्तदान
बालोतरा। शहर के राजकीय नाहटा अस्पताल में मौसमी बीमारियों के चलते ब्लड की खपत ज्यादा होने पर रविवार सुबह जरूतमंद मरीज को ब्लड की जरूरत होने पर परिजनों ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सदस्यों को सूचना दी।सूचना मिलने पर संस्थान सदस्य राजूराम गोल एवं मोहम्मद रमजान ने तुरंत रक्तदाता से बात कर रक्तदाताओं के साथ अस्पताल पहुंच रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।
वहीं रक्तदाता विक्रम कलावा, विक्रम, पारस, किशोर प्रजापत, अर्पित कंडारा ने आपातकाल में रक्तदान किया। रमजान ने बताया की रक्तदान महादान हैं और रक्तदान करने से शुकून मिलता है। रक्तदान करने से रक्त बढ़ता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की रक्त देने से शरीर में फुर्तीलापन एवं नई ऊर्जा का पैदा होती है जिससे शरीर स्वस्थ रहेगा। रक्त का आदान प्रदान करने से शारीरिक फायदे भी है। रक्तदान कार्यक्रम में मो रमजान, महेंद्र परिहार, राजूराम गोल, लैब टेक्नीशियन ममता कुमारी उपस्थित रहें।

Comments
Post a Comment