लंपी स्किन डिजीज वैक्सीन का वितरण दूसरे दिन भी जारी: श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने 450 गायों का वैक्सीन किया वितरण

लंपी स्किन डिजीज वैक्सीन का वितरण दूसरे दिन भी जारी: श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने 450 गायों का वैक्सीन किया वितरण


बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गौवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दूसरे दिन भी क्षेत्र में अलग अलग करीब 450 गायों के वैक्सीन का वितरण किया गया।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि पचपदरा कस्बे की पचपदरा गौशाला में गायों के लिए वैक्सीन का वितरण कर गायों को लगाई गई। इस दौरान पचपदरा गौशाला अध्यक्ष महेन्द्र चौपड़ा, नाकोड़ा ट्रस्टी कमलेश संकलेचा, समाजसेवी पदम् गौड़, पशु चिकित्सक डॉ थानेश्वर सैनी, राजकुमार खारवाल, भोपाल सिंह, चम्पालाल नाई, धमड़ीराम, प्रकाश सोनी, ओमप्रकाश घांची, हिरालाल, रामेश्वर प्रजापत, छात्र नेता नेमीचंद बारूपाल, किशनसिंह भाटी सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। इस दौरान माँ सांभरा आशापुरा गौ सेवा समिति अध्यक्ष मिलन खारवाल, उपाध्यक्ष अनुज खारवाल, सुप्रम खारवाल, प्रवीण खारवाल, भाकरसिंह खारवाल, महेंद्र, सागर को भी गायों के गोट पॉक्स वैक्सीन का वितरण किया गया। उसके बाद अराबा व कल्याणपुर पंचायत समिति परिसर में कार्यक्रम के दौरान प्रधान उम्मेदसिंह अराबा को वैक्सीन दिए गए जो पंचायत समिति स्तर पर आवश्यकता के अनुसार वितरण किए जायेंगे। 

बांठिया ने बताया कि वर्तमान समय में क्षेत्र में गौमाता पर भारी सकंट आया हुआ है। हम सभी को मिलकर उनकी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गौमाता को हल्दी व एलोवेरा युक्त रोटी सुबह शाम खिलाए व फिटकरी के पानी से बार बार स्नान करावे। प्रधान उम्मेदसिंह अराबा ने कहा कि क्षेत्र में जब जब की कोई बिमारी हो, आकाल हो, और भी अनेको समय कभी कोई समस्या आई है तो स्व पूर्व विधायक चम्पालाल बांठिया जी दिन रात एक करके लोगो की सेवा की थी आज उनी पद चिन्हों पर चलते हुए गणपत बांठिया भी जो सेवा कार्य कर रहे हो धन्यवाद योग्य है। सरपंच दौलाराम कुआं ने भाजपा व ट्रस्ट के आभार व्यक्त किया। उसके बाद मंडली गांव में ग्रामीणों को वैक्सीन का वितरित कर उनके इलाज के बारे में घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पशु चिकित्सक माधव सिंह, अनिल जैन, रगुनाथ सिंह, मनोहरलाल दवे, चन्द्रा राम, बाबुलाल, हरजी सहित अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Comments