बालोतरा में चोरी की 3 वारदातों का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, आरोपीयों से मोबाईल एवं 1 मोटरसाईकिल की बरामद
बालोतरा में चोरी की 3 वारदातों का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, आरोपीयों से मोबाईल एवं 1 मोटरसाईकिल की बरामद
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
वारदातों का विवरण: गत शुक्रवार को रात्रि में एक रहवासी कमरों से 1 मोबाईल फोन व 1 लाख रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की वारदात पर प्रार्थी जगदीश द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 457/2022 धारा 457, 380 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान सुरताराम हैड कानि. 27 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
गत बुधवार को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा मकान के आगे खड़ी मोटरसाईकिल को चोरी करने की वारदात पर प्रार्थी बाबुलाल जैन निवासी खत्रीयों का चौक, बालोतरा द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 456/2022 धारा 379 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान सुरेशकुमार उ.नि. द्वारा प्रारम्भ किया गया।
6-7 दिन पूर्व चोरों द्वारा निर्माणाधीन हॉस्पिटल निलम सिनेमा के पास, बालोतरा से निर्माण सामग्री 4 क्विंटल लोहे की रिंग व टाटा कम्पनी के 10 बण्डल वेल्डिंग वायर चोरी करने की वारदात पर प्रार्थी राजेन्द्र चौधरी निवासी बायतु भोपजी हाल तेजाजी कोलोनी, बालोतरा द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 426/2022 धारा 379 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान तनसिंह हैड कानि. 883 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिस: पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी की वारदात के बाद रात्रि गस्त के दौरान विशेष निगरानी रखना प्रारम्भ किया गया तथा तकनिकी एवं मुखबीर तंत्र की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों एवं चोरों पर नजर रखी गई तथा आरोपीयों की जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण संख्या 457/2022 में गत बुधवार को आरोपी सुजाराम उर्फ गलाराम पुत्र सवाराम जाति बावरी उम्र 24 साल निवासी हीराबा की ढाणी, बालोतरा व तेजाराम पुत्र वगताराम जाति बावरी उम्र 22 साल निवासी हीराबा की ढाणी, बालोतरा को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर आरोपीयों द्वारा चोरी किया गया माल मसरूका मोबाईल बरामद किया गया तथा प्रकरण में अन्य शरीक आरोपी सुरज उर्फ सुरेश पुत्र उकाराम जाति बावरी निवासी हिराबा की ढाणी, बालोतरा व महेन्द्र पुत्र हराराम जाति बावरी निवासी हिराबा की ढाणी, बालोतरा को दस्तयाब किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 456/2022 में आरोपी फारूख पुत्र इकबाल जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी खत्रियों की गली, बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से प्रकरण में चोरी गई मोटरसाईकिल को बरामद की जाकर आरोपी फारूख को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। आरोपी फारूख से गहनता पूर्वक पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 4 अगस्त की रात्रि में समदड़ी रोड़ स्थित एक रहवासीय मकान में अपने 3-4 साथियों के साथ चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। जिस सम्बन्ध में बालोतरा थाना में प्रकरण दर्ज है। आरोपी फारूख का उक्त प्रकरण में आईन्दा गिरफ्तार किया जावेगा। इसके अलावा भी आरोपी फारूख द्वारा कई नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 426/2022 में आरोपी लाला उर्फ श्रवण पुत्र उकाराम बावरी निवासी बागरीयों का धोरा, बालोतरा को दस्तयाब कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में शरीक आरोपीयों दस्तयाबी एवं चोरी किये गये माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।
पुलिस टीम का विवरण: थानाधिकारी बाबुलाल, नि.पु. सुरेश कुमार, हैड कानि सुरताराम, हैड कानि तनसिंह, कानि जोगाराम, कानि मेघाराम, कानि उदयसिंह, कानि दुर्गाराम
Comments
Post a Comment