कृष्णा रक्तदान समिति द्वारा किया गया 22 यूनिट रक्तदान
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान के महत्वपूर्ण अंग के रूप में रक्तदान का कार्य कर रही कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा विगत दिनों में 22 यूनिट रक्तदान किया गया।
कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में समस्त क्षेत्रों में सराहनीय सेवा के कार्य किए जा रहें है जिसमें रक्तदान का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है रक्तदान करने वाला जीवनदाता से कम नहीं होता, रक्तदान के लिए हमारी पूरी टीम जिसमें अध्यक्ष गोपाल सेन, उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, गोपाराम माली, सचिव सुमित रामावत, गोविन्द सुंदेशा, मोहित सोनी और अन्य सदस्यों सहित निरंतर प्रयास करती रहती है और संभव तया हर परिस्थिति में दुर्लभ से दुर्लभ ग्रुप का रक्त भी मरीजों को उपलब्ध करवाकर जान बचाने का कर्तव्य निभाया जा रहा है।
कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि हमारी संस्था में लगभग हर रोज रक्तदान का कार्य होता है जहां आज व्यक्ति ऊंच नींच जातिवाद और छुआ छुत में उलझा है वहीं रक्तदान का कार्य बिना किसी भेदभाव के निरंतर किया जा रहा है जिसमें कोई जाति और सम्प्रदाय का भेद नहीं है। सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण रक्तदान ही है।
कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल सेन ने रक्तदाताओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर जीवाराम, जेठाराम, कैलाश, ज्योति देवी, गोपाल वैष्णव, सवाई, पदमाराम प्रजापत, राकेश वैष्णव, लोकेश, किशोर, श्रवण, राणाराम, जलाराम, सुरेश वैष्णव, महेंद्र, निखिल मेवाड़ा, विकास कुमार, हेमराज, हिमांशु, आदिल, अशोक बसंत कुमार ने अपना अमूल्य रक्तदान किया। इसके साथ ही संस्थान द्वारा कई बार जोधपुर में भी रक्त की व्यवस्था करवाकर मानवता का कर्तव्य निभाया जा रहा है। संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी ने समस्त रक्तदाताओं और कृष्णा सेवा संस्थान की टीम का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment