छात्र संघ चुनाव 2022: तीनों कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, MBR में कुल 77%, DRJ में 67.47% छात्राओं ने दिए वोट, वहीं BM में 76.20% हुआ मतदान

छात्र संघ चुनाव 2022: तीनों कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, MBR में कुल 77%, DRJ में 67.47% छात्राओं ने दिए वोट, वहीं BM में 76.20% हुआ मतदान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा। शहर की तीनों कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुए। कॉलेज प्रशासन ने माकूल प्रबंध कर चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया। जिसको लेकर छात्र संगठन अपने प्रत्याक्षियों के वोट लेने के लिए छात्र नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ते नजर आए।

MBR पीजी कॉलेज में कुल 77% हुआ मतदान

MBR पीजी महाविद्यालय में कुल 77% मतदान छात्रों द्वारा किया गया है। वहीं मतदान को लेकर छात्रों में भारी उत्साह नजर आया।

DRJ कन्या महाविद्यालय में 67.47% कुल छात्राओं ने किया मतदान

DRJ कन्या महाविद्यालय में 67.47% कुल मत छात्राओं द्वारा डाले गए है। धीमी गति एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए।


BM कॉलेज में कुल 76.20% हुआ मतदान

भगवान महावीर पीजी महाविद्यालय में अंतिम समय तक 237 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। बालोतरा की सबसे छोटी कॉलेज होते हुए भी प्रत्याक्षियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।


लग्जरी गाड़ियां पहुंची मतदाताओ के पास

उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को वोट के लिए लाने के लिए लग्जरी गाड़ियां लेने के लिए पहुंची है। कुछ ऐसे ही नजारे महाविद्यालय परिसर के बाहर नजर आए।

पुलिस प्रशासन के कड़े बंदोबस्त

छात्र संघ चुनाव सुबह 8 बजे शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस जवानों को मुस्तैद कर शांतिपूर्ण मतदान की अपील की। वहीं कॉलेज गेट के 100 मीटर की परिधि में चुनाव प्रचार प्रसार निषेध की अपील की गई। इसी संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए चुनाव करवाए गए।

Comments