गौमाता के जीवनदाता बने गोदारा: 150 गायों के लिए लंपी स्किन डिजीज वैक्सीन और दवाई की वितरित
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। ग्राम पंचायत गोल स्टेशन में गौ माता में फैली संक्रमित बीमारी से बचाने के लिए ग्राम पंचायत गोल स्टेशन के भामाशाह समाजसेवी गोसाई राम गोदारा ने 150 गायों के लिए टीकाकरण एवं दवा के लिए आगे आकर सहयोग किया है। गोदारा ने बताया की गौ माता में फैल रही संक्रमित बीमारी के लिए ग्राम विकास अधिकारी जोगा राम सैन ने अवगत कराए जाने पर तुरंत गाय माता के लिए दवाई एवं टीकाकरण के लिए सहयोग किया और बताया की गायों के लिए जितना भी सहयोग की जरूरत होगी मैं हर समय तत्पर रहूंगा। वहीं ग्राम पंचायत में हर किसी जरूरतमंद के लिए सेवा में तत्पर रहने की बात कही।
ग्राम विकास अधिकारी जोगाराम ने बताया की गोसाई राम गोदारा हर समय सेवा के लिए तत्पर रहते है जैसे गायों के लिए गर्मी में पानी, अकाल में चारा, आपातकाल सेवाओं में तत्पर रहते है उसके लिए भामाशाह का आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच दरपल्ला देवी, वार्ड पंच छत्रसिंह सोढ़ा, उप सरपंच महिमा कंवर, समाज सेवी आसुसिंह, वार्डपंच रतनाराम, वार्डपंच रवीना पूंछल ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment