रहवासीय मकान से मोबाईल व 1 लाख रूपये चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में बाबुलाल नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जीरो फाटक के पास एक रहवासीय कमरा से रात्रि में मोबाईल फोन व एक लाख रूपये चोरी करने की वारदात का खुलासा कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण का विवरण: 7 अगस्त को प्रार्थी जगदीश प्रसाद जाति जाट निवासी जाट कोलोनी, समदड़ी रोड़, बालोतरा द्वारा रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं जीरो रेल्वे फाटक के पास, बालोतरा में किराये के मकान से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाईल व एक लाख रूपये चोरी करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस: सम्पति अपराधों की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदात के बाद रात्रि गस्त के दौरान विशेष निगरानी रखते हुए तकनिकी एवं मुखबीर तंत्र की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों एवं चोरों पर नजर रखते हुए जानकारी प्राप्त कर सुजाराम उर्फ गलाराम पुत्र सवाराम जाति बावरी उम्र 24 साल निवासी हीराबा की ढाणी, बालोतरा व तेजाराम पुत्र वगताराम जाति बावरी उम्र 22 साल निवासी हीराबा की ढाणी, बालोतरा को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपीयों द्वारा उक्त वारदात करना स्वीकार करने पर उनको गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर आरोपीयों द्वारा चोरी किये गये मोबाईल व एक लाख रूपये की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment