1 करोड़ रूपये की स्मैक के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

1 करोड़ रूपये की स्मैक के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार


बाड़मेर।
दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी वृत चौहटन धर्मेंद्र डुउकिया के निकटतम सुपरविजन में भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी चौहटन मय पुलिस जाब्ता व डीएसटी टीम बाड़मेर द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 4 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से एक किलोग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) किमतन करीब एक करोड़ रूपये की तथा एक पिस्टल, एक मैगजीन मय एक जिन्दा कारतुस सहित दो पल्सर मोटरसाईकिल को बरामद की गई।

कार्यवाही पुलिस: गत शनिवार को भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी चौहटन मय पुलिस जाब्ता व डीएसटी टीम बाड़मेर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर ईतला अनुसार कस्बा धनाउ के पास दो पल्सर मोटरसाइकिलों पर स्मैक (मार्फिन) की सप्लाई देने आ रहे चार युवकों को सप्लाई देने से पहले ही धोरीमन्ना फांटा धनाउ पर मुलजिमान सुरेश पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई (गायणा) उम्र 20 साल निवासी जुनी नगर पुलिस थाना आरजीटी जिला बाड़मेर, ओमप्रकाश उर्फ बजरंग पुत्र सांवलाराम जाति विश्नोई (थोरी) उम्र 20 साल निवासी लुणवा चारणान पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर, मुलाराम पुत्र रामलाल जाति विश्नोई (ढाका) उम्र 30 साल निवासी रावली नाडी पुलिस थाना आरजीटी जिला बाड़मेर, सुरेश पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई (ढाका) उम्र 25 निवासी वोढा पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर को दस्तयाब किया जाकर तलाशी ली गई। दोराने तलाशी मुलजिमानों के कब्जा से एक किलोग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन), एक पिस्टल, एक मैग्जीन मय एक जिन्दा कारतुस सहित दो पल्सर मोटरसाईकिल को जब्त करने में सफलता अर्जित की गई। इस सम्बंध में पुलिस थाना चौहटन पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार मुलजिमानो से अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है।

मुलजिमानो का अपराधिक रिकॉर्ड मुल्जिम ओमप्रकाश उर्फ बजरंग के विरुध पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व लुट के प्रकरण दर्ज है।

मुल्जिम मुलाराम के विरुध पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण दर्ज है। मुल्जिम सुरेश पुत्र भागीरथराम विश्नोई सरकारी अध्यापक होते हुये रीट परीक्षा में दुसरे की जगह पर परीक्षा देते हुये पकड़े जाने पर प्रकरण दर्ज हुआ। जिसको शिक्षा विभाग द्वारा निलम्बित किया गया। जो अब मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है।

इसमें प्रमुख भुमिका डीएसटी टीम बाड़मेर की रही। बरामदा स्मैक की अनुमानित कीमत करीब एक करोड रुपये आंकि गई है।

पुलिस टीम: थानाधिकारी भुटाराम , महिपालसिंह हैड कानि, प्रेम कुमार हैड कानि, ओमप्रकाश कानि, किशोर कुमार कानि, जालमसिंह कानि, दीपक कुमार कानि, जैसाराम कानि, गोपाल कानि, हरलाल कानि, प्रेमाराम कानि, गुणेशाराम कानि, स्वरुपसिंह कानि चालक

Comments