रीट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी के रुप में परीक्षा देने का प्रयास, वरिष्ठ अध्यापक गिरफ्तार

रीट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी के रुप में परीक्षा देने का प्रयास, वरिष्ठ अध्यापक गिरफ्तार

बाड़मेर। आगामी दिनांक 23-24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा को मध्यनजर रखते हुऐ परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता पुर्वक संपन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, आनंदसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत बाड़मेर के पर्यवेक्षण व निकटतम सुपरविजन में परबतसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर मय टीम द्वारा हल्का में निरन्तर गस्त कर रीट परीक्षा के संबंध में गोपनीय आसूचना संकलित करने पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आईदानराम पुत्र खैमाराम जाति जाट निवासी अगड़ावा पुलिस थाना चितलवाना, वर्तमान मे वरिष्ठ अध्यापक के पद पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिपा में कार्यरत है जो आगामी रीट परीक्षा में ओमप्रकाश नाम के लड़के के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी के रुप में बैठकर परीक्षा देगा, जिसके पास मे कूटरचित व फर्जी दस्तावेजात है जिस पर पुलिस टीम द्वारा आईदानराम के सारण नगर स्थित किराये के कमरे में दबिश देकर चैक किया तो कमरे मे रीट परीक्षा से सम्बधित फर्जी दस्तावेज, आधारकार्ड, ओमप्रकाश विश्नोई का कुटरचित रीट परीक्षा प्रवेश पत्र खाली स्टाम्प मिले, आईदानराम के मोबाईल फोन मे भी रीट परीक्षा सम्बधी आपतिजनक कटैन्ट मिले, जिनको बरामद किया गया। आईदानराम वरिष्ठ अध्यापक को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर पर मुकदमा संख्या 107/2022 धारा 420, 467, 468, 120बी भादस दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुंसधान रामप्रतापसिह नि. पु. थानाधिकारी महिला थाना बाड़मेर द्वारा किया जा रहा है, ज्ञात रहे कि आरोपी आईदानराम पुर्व में नकल व फर्जीवाड़े के मामलों में जेल जा चुका है।

राजस्थान पुलिस की आमजन से अपील:
रीट परीक्षा के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा व राजस्थान पुलिस द्वारा समस्त जिले में संदिग्ध लोगो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा आसूचना संकलन, सोशल मीडिया, व्हाटअप ग्रुप, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादी पर कड़ी नजर रखी जा रही है साथ ही पूर्व के चालान शुदा अपराधियो पर कार्यवाही करते हुए नजर रखी जा रही है।

परीक्षार्थीयो से अपील की जाती है कि रीट परीक्षा के संबंध में किसी के बहकावे नही आवें न ही किसी परीक्षार्थी की जगह फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा में बैठने का प्रयास करें अन्यथा पुलिस कार्यवाही होने पर किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नही करने से आपका भविष्य खराब हो सकता है।

पुलिस की आमजन से अपील है कि परीक्षा सम्बंधी अवांछनीय गतिविधियो की जानकारी होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करे ताकि परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान नही होकर निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा सम्पन हो सकें। बाड़मेर में प्रत्येक सेन्टर पर परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिन्ट व फोटो लिये जायेगें।

Comments