प्रेमी युगल ने रेल के आगे कूदकर की आत्महत्या: सुसाइड नोट पर लिखा ‘हम दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते और हमें साथ रहने कोई नहीं देगा’

मृतका की मां को कभी परिवार का प्यार नसीब नहीं हुआ


मोकलसर। सोमवार अलसुबह मोकलसर पुलिस चौकी के सामने बीएसएनएल टॉवर के पीछे रेल के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या तो की लेकिन उनके पास से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया।

सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पर मोकलसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं ट्रैक पर मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।

युवती ग्रेजुएट व नाबालिग दसवीं में था अध्ययनरत
युवती ग्रेजुएशन कर रही थी तो नाबालिग दसवीं कक्षा में अध्ययनरत था। युवती के परिवार में पहले पिता व बाद में भाई की मौत होने से पीछे चार बहनें व माता ही थी। उसकी दो बहनें शादीशुदा है, जबकि एक छोटी बहिन कुंवारी है। माता मजदूरी कर घर चलाती थी। प्रेमी युगल की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने उनकी भावनाओं को तरजीह दी।

सुसाइड नोट में प्रेमी युगल के साथ में नहीं रहने देने की वजह से मौत को गले लगाने की वजह के चलते मौत के बाद लोगों ने मुक्तिधाम में दोनों की पास-पास चिताएं बनाकर अंत्येष्ठि की गई।

मृतका की मां को कभी परिवार का प्यार नसीब नहीं हुआ करीब 6-7 साल पहले उसके पति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पति के वियोग से पत्नी संभल ही नहीं पाई थी कि दो साल बाद उसके इकलौते बेटे ने प्यार में जहरीली गोलियां खाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले गोलियां खाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

Comments