फायरिंग व आर्म्स एक्ट के मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को किया दस्तयाब
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। शहर में गत दिनों एक युवक पर हुई फायरिंग व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के विभिन्न प्रकरणों में संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही पुलिस
वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार रविवार की सांय को पुरखाराम सउनि मय पुलिस टीम द्वारा माजीसा कॉलोनी बालोतरा में मानव पुत्र मनोहरलाल वाल्मिकी निवासी माजीसा कॉलोनी बालोतरा के घर के आगे पहुंचे तो पुलिस वाहन व जाब्ता को देखकर घर में से पांच जवान उम्र के व्यक्ति भागकर घर के मुख्य दरवाजे से निकलकर भागते हुए जोर-जोर से हल्ला कर मौहल्ले के लोगो को बुलाते हुए दौडने लगे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरा डालकर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना-अपना नाम राकेश पुत्र डायाराम जाति वाल्मिकी उम्र 29 वर्ष, प्रवीण उर्फ मेवा पुत्र डायाराम जाति वाल्मिकी उम्र 25 वर्ष, मनमीत उर्फ मीत पुत्र मनोहरलाल जाति वाल्मिकी उम्र 21 वर्ष व विक्रम पुत्र मोहनलाल जाति वाल्मिकी उम्र 28 वर्ष होना बताया। आरोपी राकेश कुमार 07 प्रकरणों, मनमीत उर्फ मीत 04 प्रकरणों व प्रवीण उर्फ मेवा 03 प्रकरणों प्रकरणों में वांछत चल रहे थे। उक्त चारों बदमाश प्रवृति के व्यक्ति होने, कई प्रकरणों में लम्बे समय से वांछित होने तथा पुलिस पार्टी से उलझने व कोई बड़ा अपराध कारित करने की फिराक में होने से उक्त चारों को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 151 / 107 द.प्र.सं. में गिरफ्तार किया गया।
Advertisement:
वा़छित आरोपीयों का विवरण
आरोपी राकेश कुमार, प्रवीण उर्फ मेवा, मनमीत उर्फ मीत व विक्रम बदमाश व झगडालु प्रवृति के आरोपी है तथा आरोपीयों ने अपनी गैंग बना रखी है। गैंग का मुखिया राकेश वाल्मिकी है, जिसकी दस्तयाबी हेतु पिछले दिनों पुलिस टीम द्वारा उसके घर पर दबिश देने पर वह अपने पास रखी पिस्टल (देशी कट्टा) मय दो लोडेड मेग्जिन को अपने घर में छुपाकर भाग गया था। जिसकी निगरानी पुलिस निरन्तर रखे हुए थी। ये सभी आरोपी कस्बा बालोतरा में लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल साईट पर हथियारों के साथ फोटो/विडियो अपलोड करते रहते है तथा इनके खिलाफ कई मारपीट के गम्भीर प्रकरण दर्ज है। राकेश वाल्मिकी आले दर्जे का बदमाश/अवैध हथियार सप्लायर व झगड़ालू प्रवृति का आरोपी है।
इन पुलिस टीम ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी बाबुलाल रैगर, उ.नि. ओमप्रकाश, सउनि पुरखाराम, हैड कानि. गोमाराम, हैड कानि गणेशाराम, हैड कानि. तनसिंह, कानि. उदयसिंह, कानि. अशोककुमार, कानि. मेघाराम, कानि. ठाकराराम, महिला कानि. अचली, कानि. देवाराम, कानि. बाबुलाल, कानि. चुतराराम, कानि. दुर्गाराम, कानि. विक्रमसिहं, कानि. मुकेश मीणा, कानि. कैलाशदान, आरएसी मगसिंह, आरएसी महेन्द्रसिंह, आरएसी सुरेशकुमार
Comments
Post a Comment