रॉय कॉलोनी बाडमेर में दिन दहाडे हुई युवक के अपहरण की घटना का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा बाडमेर शहर में गत रविवार को पांच बती चौराया, राय कॉलोनी रोड से शाम के समय एक युवक की हुई अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व उप पुलिस अधीक्षक वृत बाडमेर के निर्देशन में उगमराज सोनी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय टीम, महिपालसिंह हैड कानि. प्रभारी डीएसटी मय टीम द्वारा प्रकरण की घटना की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुये अपहरण की घटना के षडयंत्र में शरीक मुलजिमान राजकुमार पुत्र देवकुमार, कमला पत्नी देवकुमार व हिन्दूसिंह पुत्र लखसिंह को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण: रविवार को शहर बाड़मेर में स्थित पांच बत्ती चौराया, रॉय कॉलोनी बाड़मेर पर शाम करीबन 05 बजे के मोतीसिंह पुत्र चुतरसिंह राजपूत निवासी लक्ष्मीनगर बाड़मेर का एक सफेद पिकअप कैम्पर गाड़ी बिना नम्बरी में सवार अज्ञात मुलजिमान द्वारा मोटरसाईकिल के टक्कर मारकर अपहरण कर गांव देरासर के पास मारपीट कर हाथ पैर तोड़कर मरा समझ कर पटक कर गये जिस पर दौराने ईलाज मजरूब मोतीसिंह के पर्चा ब्यान पर प्रकरण संख्या 324 रविवार को धारा 147, 307, 365, 384, 323, 120बी भादसं में दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश पतारसी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली उगमराज सोनी नि.पु. मय टीम व डीएसटी टीम जिला बाडमेर द्वारा प्रकरण में अज्ञात मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस: दिन दहाड़े हुई अपहरण व गंभीर मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार विशेष टीमें गठित की जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। विशेष टीमों द्वारा दौराने जांच घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाने पर पाया गया कि अपहृत मोतीसिंह पुत्र चुतर सिंह राजपूत निवासी लक्ष्मीनगर बाड़मेर द्वारा कुछ समय पूर्व रेणू चौधरी पुत्र देव कुमार जाति जाट निवासी इन्द्रानगर बाड़मेर से कोर्ट मैरिज की गई थी। जिससे आपसी रंजीश चले आने के कारण रेणू चौधरी के भाई राजकुमार पुत्र देवकुमार को दस्तयाब कर प्रकरण में गहनता पूर्वक पूछताछ की गई तो दौराने पूछताछ राजकुमार द्वारा उक्त घटना अपनी माता कमला देवी के साथ में मिलकर अपने पुराने दोस्त हिन्दूसिंह पुत्र लखसिंह राजपूत निवासी महाबार वाले के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर मोतीसिंह पुत्र चुतर सिंह का अपहरण करके उसके हाथ पैर तोडने हेतु हिन्दूसिंह के मार्फत पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह राजपूत निवासी महाबार को मोतीसिंह का अपहरण करने व उसके हाथ पैर व तोडकर आजीवन अपाहिज बनाने के उदेश्य से षडयंत्र रचकर हिन्दूसिंह के मार्फत राजकुमार ने अपनी माता कमला देवी से 9 लाख 51 हजार रूपये में उक्त घटना कारित करने का सोदा तय कर रूपये राजकुमार द्वारा पृथ्वीसिंह को देकर उक्त घटना कारित करवाना पाया जाने पर मुलजिमान राजकुमार, कमला देवी व हिन्दूसिंह को बाद गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमान से प्रकरण में वांछित पृथ्वीसिंह व अन्य अज्ञात मुलजिमान के संबंध में गहनता पूर्वक अन्वेषण जारी है।
Comments
Post a Comment