मोटरसाईकिल सवार से लूट का आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर इलियास को 24 घण्टे के भीतर किया दस्तयाब, हिस्ट्रीशीटर से 18 हजार रूपयों की बरामदगी के प्रयास जारी
मोटरसाईकिल सवार से लूट का आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर इलियास को 24 घण्टे के भीतर किया दस्तयाब, हिस्ट्रीशीटर से 18 हजार रूपयों की बरामदगी के प्रयास जारी
बालोतरा। जेसीबी संचालक के साथ मारपीट कर उससे 18 हजार रूपये की लूट की वारदात करने वाले बालोतरा थाना के हिस्ट्रीशीटर इलियास को वारदात के बाद 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब किया गया।
दरअसल गत गुरुवार को पेमाराम पुत्र पुराराम जाति जाट उम्र 28 वर्ष पैशा ठेकेदारी निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु ने बालोतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं पचपदरा रिफाईनरी में जेसीबी व ट्रेक्टर संचालन का कार्य कर मजुदरी करता हुं। दिनांक 14 जुलाई को रात्री के करीब 11-11.30 बजे मैं अपनी मोटरसाईकिल लेकर मेरे बईनोई राजेन्द्र बेनिवाल पुत्र वालाराम जाति जाट निवासी समदड़ी रोड बालोतरा के यहां आ रहा था। जीरो नंबर फाटक वाली गली में पहुंचा तो इतने में इलियास पुत्र सलीम मुसलमान निवासी बालोतरा वाला मोटर साईकिल लेकर मेरे आडे फिरकर मेरी पेंट की जेब से पर्स को जबरदस्ती खोस (लुट) लिया। उक्त मेरे बटुए के अन्दर 18000 रूपये सभी 500-500 के नोट, मेरा आधार कार्ड व पुराना ड्राईविंग लाईसेंस था। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ईलियास की तलाश पुलिस टीम द्वारा प्रारम्भ की गई।
थानाधिकारी बाबूलाल रैगर के मुताबिक आरोपी इलियास (26) पुत्र सलीम खां मुसलमान निवासी मदन पैट्रोल पम्प के पास, बालोतरा को मुखबीर की सूचना पर कस्बा बालोतरा से दस्तयाब किया गया। आरोपी से गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया। आरोपी के माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर लूटे गये कुल 18 हजार रूपयों की बरादमगी के प्रयास जारी है। आरोपी इलियास पुलिस थाना बालोतरा का हिस्ट्रीशीटर है तथा बदमाश प्रवृति का मुलजिम है। उक्त वारदात के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुलजिम को तुरंत गिरफतार कर आमजन मे विश्वास पैदा किया है।
Comments
Post a Comment