कृष्णा सेवा संस्थान: एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में पानी का टेंकर व 21 पौधे किए भेंट

कृष्णा सेवा संस्थान: एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में पानी का टेंकर व 21 पौधे किए भेंट


बालोतरा।
 शहर के जेरला रोड़ स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा पानी का टेंकर व 21 पौधे किए भेंट किये गए। संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं। ट्रेंनिग सेंटर प्राचार्य मदनलाल जीनगर ने कृष्णा सेवा संस्थान की भूरी प्रशंसा की व संस्थान के अध्यक्ष, मार्गदर्शन मंडल पारसमल भंडारी को साफा पहनाकर व सदस्यों को माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरपंच मालाराम बागरी,  कुंपाराम पंवार, संस्थान नगर प्रभारी विमल मालवीय, नरसिंह माली, आनंद दवे, हंसराज बारूपाल व विपिन दवे व सेंटर की बालिकाएं मौजूद थी।


Comments