नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने 20 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्त

नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने 20 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्त

बालोतरा। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के आदेश के बाद से शहर में राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल व नगर परिषद के तत्वाधान में संयुक्त कार्यवाही जारी है। सोमवार को टीमों ने एक दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्यवाही करते हुए 20 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त की। वहीं दुकानदारों को भविष्य में प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार शेरा के नेतृत्व में गठित टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए नया बस स्टैंड पर एक दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्यवाही करते हुए 20 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त की गई।

कार्यवाही के दौरान टीम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता जितेंद्र डाबी, चालक आईदान सिंह भाटी, नगर परिषद टीम के अभिषेक व अन्य कर्मचारी ने अभियान के अंतर्गत कार्यवाही कर उक्त पॉलिथिन की थैलियां जब्त की। साथ ही आमजन को इसका उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया।

Comments