कोयले से भरे टेलर में मिलावट कर फर्जीवाड़ा करने वाले टेलर मालिक को दस्तयाब कर टेलर किया जब्त

कोयले से भरे टेलर में मिलावट कर फर्जीवाड़ा करने वाले टेलर मालिक को दस्तयाब कर टेलर किया जब्त

टेलर चालक व शरीक आरोपीयों की तलाश जारी

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा। शहर में दिनांक 1 मई को मैसर्स महा बालाजी ट्रांसपोर्ट फर्म मालिक द्वारा टेलर चालक व टेलर मालिक द्वारा फर्जी तरीके से निजी फर्म के कोयला में मिलावट कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए मामले में जल्द से जल्द खुलाशा करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा टेलर मालिक लाभुराम को दस्तयाब कर प्रयुक्त वाहन टेलर नम्बर आरजे19 जीएफ 2229 को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

प्राथी द्वारा रिपोर्ट पेश:  प्रार्थी भंवरलाल जाति वैष्णव निवासी बालोतरा ने 1 मई को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं बालोतरा में मैसर्स महा बालाजी ट्रासपोर्ट के नाम से माल ट्रासपोर्ट बुकिंग का कार्य करता हूँ। दिनांक 2 अप्रैल को मुझे जरिये फोन मैसर्स रोविना एग्जिम एलएलपी विस्तारापुर, अहमदाबाद द्वारा कोयला काड़ला पोर्ट से लोड़ कर बालोतरा मैसर्स मानस मणी टैक्सटाइल पहुंचाने का आर्डर बुक करवाया था। जिस पर मेरे द्वारा अपनी जान पहचान वाले टेलर आरजे19 जीएफ 2229 के चालक केसाराम पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी कुडला बाड़मेर व उसके मालिक लाभुराम पुत्र नामालुम जाति जाट निवासी कुडला को जरिये फोन सुचित कर माल भरने हेतु कहा गया जिस पर उक्त टेलर के चालक केसाराम के द्वारा दिनांक 2 अप्रैल को कांडला पोर्ट से माल (कोयला) भरा जो माल दिनांक 4 अप्रैल को बालोतरा में मैसर्स मानस मणी टैक्सटाइल में खाली हुआ जिसके मालिक द्वारा कोयले में मिलावट का संदेह होने पर उनके द्वारा खाली हुए कोयला का सैम्पल भरा व लेबोटरी जाँच हेतु अहमदाबाद भेजा गया तथा कम्पनी द्वारा वक्त लोड किये गए सैम्पल का जांच रिपोर्ट मंगवाई दोनों जांच रिपोर्टों में भारी अन्तर पाया गया।

दिनांक 11 अप्रैल को मेरी फर्म को मैसर्स यजुर कॉमट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बालोतरा फर्म मैसर्स श्री सच्चियाय माता मिल्स के लिए कोयला परिवहन हेतु बुक हुआ जो मेरे द्वारा उसी दिन टेलर आरजे19 जीएफ 2229 चालक केसाराम व मालिक लाभुराम के जरिये सूचना टुना अडाणी पोर्ट से लोड करवाया। जो दिनांक 13 अप्रैल को बालोतरा पहुंचा तथा दिनांक 16 अप्रैल को फैक्टी मालिक द्वारा कोयला में मिलावट का संदेह होने पर मुझे फोन कर वहां बुलाया मेरे रूबरू कोयला का सैम्पल भरा तथा गाडी के साथ आया वक्त लोड करते वक्त लिया गया सैम्पल दोनों जांच हेतु गांधी धाम भेजे गए वहां से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार वक्त कोयला लोड सैम्पल में 7375 Kcal/kg था तथा बालोतरा खाली किए गए कोयले के सैम्पल में 5937 Kcal/kg पाया गया जो करीब 1438 Kcal/kg कम पाया गया जिस पर मेरे द्वारा जरिये फोन केसाराम व लाभुराम को कोयला में मिलावट बाबत सुचित कर बालोतरा आने को कहा तो वे संतोष पद जबाव नहीं दे पाये तथा बालोतरा आने हेतु भी इन्कार कर दिया जिस पर मेरे द्वारा कहा गया जब तक आप नही आओगे तब तक दोनों फर्मों में मुझ भुगतान करने से इन्कार कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

खुलासा विवरण: अनुसंधान के दौरान प्रकरण में ट्रांसपोर्ट एवं सम्बन्धित फर्मों से कोयला ट्रांसपोर्ट एवं माल के सम्पूर्ण दस्तावेज प्राप्त किये जाकर एफ.एस.एल. रिपोर्ट के आधार पर कोयले में मिलावट कर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी करना पाया जाने पर टेलर चालक केसाराम व मालिक लाभूराम की तलाश की गई। जिस पर टेलर मालिक लाभूराम पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी कुड़ला, पुलिस थाना सदर बाड़मेर को दस्तयाब कर आरोपी की निशादेही से उक्त फर्जीवाड़ा में प्रयुक्त वाहन टेलर नम्बर आरजे19 जीएफ 2229 को जब्त किया गया । मुलजिम लाभूराम को बाद अनुसंधान न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रकरण में टेलर चालक केसाराम व अन्य शरीक आरोपीयों की तलाश जारी है।

Comments