पढ़ाई को कभी बोझ नही समझे- आई.ए.एस प्रजापति

पढ़ाई को कभी बोझ नही समझे- आई.ए.एस प्रजापति

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
स्थानीय पचपदरा रोड़ स्थित प्रजापत छात्रावास में सचालित श्रीपति धाम लाइब्रेरी में बुधवार को नवचयनित आई.ए.एस पवन प्रजापत व उत्कर्ष क्लासेज के मधुसूदन प्रजापत ने अपना मार्गदर्शन दिया।

श्रीपति धाम लाइब्रेरी अधीक्षक हीरालाल प्रजापत ने बताया कि प्रजापत समाज के नव चयनित आई.ए.एस पवन कुमार प्रजापत के प्रथम बार बालोतरा आगमन पर समाज व लाइब्रेरी संचालन टीम की ओर से उनका साफा व माल्यापर्ण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।


उसके बाद आई.ए.एस पवन कुमार ने समाज के युवाओं छात्र छात्राओं को मोटिवेशन करते हुए बताया कि पढ़ाई को बोझ की तरह नही करनी चाहिए एक शौक की तरह करो। उन्होंने कहा कि ताकि आप आगे बढ़ने में सक्षम हो सके व हमारे समाज में संसाधन की कमी होने के कारण शिक्षा ही हमे आगे बढा सकती है। उत्कर्ष क्लासेज के मधुसूदन प्रजापत ने कहा की विपरित परिस्थितियों में भी हम संघर्ष करके ही सफलता हासिल कर सकेंगे। पूर्ण अनुशासन एवं संयम के साथ मेहनत करते हुए जो बालक बालिकाएं एकाग्रता से अध्ययन करते हैं वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफल होते हैं।

इस अवसर पर उप पंजीयक कालूराम कुम्हार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी घेवरचंद प्रजापत, छात्रावास अध्यक्ष नरसिंग प्रजापत, मंडापुरा सरपंच डालाराम प्रजापत, बेसराराम प्रजापत, सुरेश कुमार, हीरालाल प्रजापत, मुकेश कुमार, जगदीश प्रजापत, डॉ बालकिशन प्रजापत, डॉ प्रेम प्रजापत, पटवारी महेंद्र प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल प्रजापत, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, अतिरिक्त कोषाधिकारी करनाराम प्रजापत, एडवोकेट हनुमान प्रजापत सहित समाज के जनप्रतिनिधि पार्षदगण, भामाशाह व समाज बंधु मौजूद रहें।

Comments