प्रतिभाएं अपना रास्ता स्वयं खोजती है केवल उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता- पांचाल

प्रतिभाएं अपना रास्ता स्वयं खोजती है केवल उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता- पांचाल

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा वार्ड संख्या 4 हीरा पन्ना गली के परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर के भरतराज पांचाल ने कहा कि प्रतिभाएं अपना रास्ता स्वयं खोजती है केवल उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता है। शिक्षित वर्ग प्रतिभाओं को तराशने में अग्रणी भूमिका निभाई जिससे प्रतिभाएं इस प्रतिस्पर्धा के युग में अपनी मंजिल को प्राप्त कर राष्ट्र सेवा के लिए मजबूत बन सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं ने अपनी मेहनत से बालकों की अपेक्षा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम को जारी रखा। पूर्ण अनुशासन एवं संयंम के साथ मेहनत करते हुए जो बालक बालिकाएं एकाग्रता से अध्ययन करते हैं वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफल होते हैं।

आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बालिका चेतना पुत्री ओम प्रकाश, भूमिका पुत्री अनिल कुमार राठौड़, निकिता पुत्री छगनलाल जोगसन, लक्षिता पुत्री किशोर जैन एवं हेमंत प्रजापत का मुख्य अतिथि भरतराज ने साफा पहनाकर एवं फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने शॉल ओढ़ाकर, छगनलाल, पार्षद हनुमान, पार्षद कांतिलाल, डॉक्टर फरसाराम, सवाराम, गोपाल राठौड़, ठेकेदार रुपाराम, हस्तीमल नाहर ने मालाएं पहनाकर प्रतिभाओं का बहूमान किया। वहीं रक्तकोष मित्र मंडल के पदाधिकारी रमजान भाई, दिनेश प्रजापत, महेंद्र परिहार, राजूराम गोल, महेश घांची ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर छात्र छात्राओं का सम्मान किया।

इस अवसर पर डॉक्टर फरसाराम, छगन जोगसन, महेंद्र कुमार, पंकज नाहर ने आगंतुक अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान किया। ठेकेदार रुपाराम, वार्ड पार्षद राजू सेजू ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में युवा पर्वतारोही कैलाश पारलू का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रतापराम बारूपाल, भंवरलाल भाटी, योगेश सोनी, पूर्व पार्षद पुष्पा, सहित गणमान्य उपस्थित रहे। प्रतिभाशाली छात्राओं ने डॉक्टर बनने का एवं सीए बनने का संकल्प दोहराया।

Comments