पारिवारिक विषम परिस्थितियों में भी हेमंत ने की लग्न से पढ़ाई, कठोर परिश्रम कर उपखंड में तीसरा स्थान किया प्राप्त

पारिवारिक विषम परिस्थितियों में भी हेमंत ने की लग्न से पढ़ाई, कठिन परिश्रम कर उपखंड में तीसरा स्थान किया प्राप्त 

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
अगर प्रण लिया जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। महर्षि गौतम उमा विद्यालय बालोतरा के होनहार छात्र हेमन्त कुमार प्रजापत ने यह कर दिखाया है। परिवारिक विषम परिस्थितियों के बाद भी उसने लग्न से पढ़ाई कर 12वीं कला वर्ग में 94.40 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया।

हेमन्त को शुरू से ही पढ़ाई में दिलचस्पि थी। कड़ी मेहनत के साथ उसने अध्ययन कर इस मुकाम को हासिल किया। हेमंत के पिता प्रमोद कुमार टेक्सी चलाते है। तो माता घरेलू सिलाई का काम करती है। घर भी एकदम साधारण है फिर भी हेमन्त ने कठिन परिश्रम कर आज बालोतरा उपखण्ड में टॉप किया है। जानकारी के अनुसार अब तक उसके बालोतरा शहर में तीसरा नम्बर है। हेमन्त ने बताया कि वह गुरुजनों के सहयोग से ही आज इस मुकाम पर पहुंचा है। रोजाना करीब 5-6 घंटे नियमित पढ़ाई की। वहीं हेमंत बताते है कि आज इस परिणाम का पूरा श्रेय परिजनों और गुरुजनों को देना चाहता हूं जो मुझे पढ़ाई के लिए निरंतर सहयोग करते थे। अब आगे हेमंत प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है।

वहीं स्कूल प्रधानाचार्य तगाराम बेनीवाल ने छात्र हेमंत को बधाई देते हुए बताया कि इसने अपनी मेहनत और स्कूल के अध्यापकों के मार्गदर्शन से ये मुकाम हासिल किया है। वहीं बेनीवाल ने बताया कि हेमंत की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए स्कूल परिवार ने पूरा सहयोग किया। वहीं 11वीं और 12वीं में स्कूल की फीस भी माफ कर दी थी।

Comments