प्रदेश के उदयपुर में हुए हत्याकांड पर बांठिया ने जताया दुःख, प्रदेश की सरकार को लिया आड़े हाथ

प्रदेश के उदयपुर में हुए हत्याकांड पर बांठिया ने जताया दुःख, प्रदेश की सरकार को लिया आड़े हाथ

यह हमला अकेले कन्हैया पर नहीं पूरे प्रदेशवासियों पर हुआ है

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने मंगलवार को प्रदेश के उदयपुर में हुए हत्याकांड पर दु:ख जताते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने कहा कि यह हमला अकेले कन्हैयालाल पर नहीं पूरे प्रदेशवासियों पर हमला है जिससे पूरे देश में दहशत का माहौल है पूरा देश गुस्से में है।

हमलावरों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया है। यह घटना शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण, वीभत्स है। उदयपुर समेत पूरा राजस्थान गुस्से में है। दिनदहाड़े नाप देने के दौरान दर्जी पर जानलेवा हमला कर मार डालने के बाद घटना का वीडियो बनाकर व हत्या की जिम्मेदारी ली। राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री की पुलिस अगर इस मामले में दर्जी द्वारा धमकियां देने की रिपोर्ट पेश करने के बाद भी कार्यवाही नही करते हुए हल्के में लिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बहुसंख्यकों पर जगह-जगह हमले और उनकी हत्याएं हो रही हैं। यह राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत की तुष्टिकरण की नीति का ही परिणाम है। किस तरह देश के प्रधानमंत्री तक हमला करने की बात कही गई। दिनदहाड़े इस तरह की वारदात केवल एक आदमी के बस की बात नहीं है।

Advertisement:

राजस्थान के मुख्यमंत्री लोगों के भरोसे को बहाल नहीं कर सकते है लोगों के सर कलम हो रहे हैं। दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं। प्रदेश के सफेद इतिहास पर कालिख पोतने का एक और मौका राजस्थान सरकार ने अपने लॉ एंड ऑर्डर फेलियोर के जरिए दिया है। क्योंकि मृतक ने आज से एक सप्ताह पहले भी पुलिस को आगाह किया था कि मुझे धमकी भरे कॉल टेलीफोन से आ रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद उसे सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई। इसकी भी जांच होनी चाहिए। बांठिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है। आये दिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। जिस पर प्रदेश की पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है। अब तो प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है और प्रदेश की जनता में भय का माहौल है।

Comments