श्रीमाली ब्राह्मण समाज का 15 दिवसीय वैदिक शिविर का शुभारंभ
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा ग्रीष्मकालीन वैदिक शिविर का प्रारम्भ आराध्या देवी महालक्ष्मी के समक्ष पण्डित एवं पूर्व प्रधानाचार्य देवदत्त त्रिपाठी, सत्यनारायण अवस्थी एवं सन्तोष शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
समाज मन्त्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह वैदिक शिविर 15 दिवसीय होगा, जिसमें श्रीमाली समाज के बालक बालिकाओ को नित्यकर्म सन्ध्या, गणेशपूजन, नवग्रह पूजन रुद्राष्टाध्यायी, दुर्गासप्तशती के साथ साथ पंचाग गणना करना आदि विद्वान पण्डितों द्वारा सिखाया जाएगा।
मुख्य अतिथि पण्डित देवदत्त त्रिपाठी ने शिवार्थीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में धर्म के नाम पर फैलाये जा रहे आडम्बर व अंधविश्वास को वेदों के ज्ञान के माध्यम से ही रोका जा सकता है। वैदिक संस्कृति ही बालको में नैतिकता व चरित्र निर्माण कर सकती है। समाज के शिक्षाविद सत्यनारायण अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आधुनिकता की दौड़ में विश्व की प्राचीन संस्कृत भाषा विलुप्त हो रही है। ब्राह्मण समुदाय का दायित्व है कि इस देवभाषा की ओर आमजन के साथ साथ ब्राह्मण बालक बालिकाओं को भी प्रेरित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कान्तिलाल व्यास ने की। कार्यक्रम का संचालन अमित दवे द्वारा किया गया। शिविर में आचार्य पण्डित मोहनलाल त्रिपाठी,पण्डित अरुण द्विवेदी, पण्डित शिवप्रसाद द्विवेदी एवं पण्डित पंकज दवे वैद द्वारा अध्यापन कार्य करवाया जाएगा।
इस अवसर रामलाल शर्मा, मांगीलाल दवे, प. महेश प्रसाद व्यास, अशोक अवस्थी, अमित दवे, हेमन्त दवे, तरुण दवे, हितेश दवे, हेमन्त व्यास, हीरालाल दवे, दिनेश बी दवे, महेन्द्र श्रीमाली आदि समाज बंधू मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment