अवैध हथियार के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस किए बरामद
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बाड़मेर। जिले में अवैध हथियारों की तस्करी रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 अवैध पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश जिनके पास हथियार है और वह बलदेव नगर इलाके में घूम रहे हैं, जिस पर सदर थाना पुलिस ने बलदेव नगर में एक मकान में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने अपना नाम ईश्वर लाल निवासी सांजटा व विशाल सोनी नोखा बीकानेर बताया और सदर थाना पुलिस ने उनसे एक देसी अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुट गई है। वहीं आरोपी विशाल सोनी गुजरात अहमदाबाद जिले वणज थाना क्षेत्र में 665 ग्राम सोने की चोरी मामले में वांछित अपराधी है, जिस पर सदर थाना पुलिस ने गुजरात पुलिस को इसकी सूचना दी है और गुजरात पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है। फिलहाल सदर थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करके यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने अवैध हथियार कहां से खरीदा है और यह यहां किस उद्देश्य से घूम रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ईश्वर लाल ने बीकानेर के रहने वाले श्रवण कुमार से पिस्टल खरीदना बताया है।
Comments
Post a Comment