उदयपुर में दिनदहाड़े हुई युवक की निर्दयी हत्याकांड मामला: हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

उदयपुर में दिनदहाड़े हुई युवक की निर्दयी हत्याकांड मामला: हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
सनातन धर्मसभा समिति एवं सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को प्रदेश के उदयपुर में हुई युवक की निर्दयी हत्या के विरोध में बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की गई।


सनातन धर्मसभा समिति जिला मंत्री मुकेश गोयल ने बताया कि उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर इस्लामिक जिहादी द्वारा दुकान में घुसकर निर्दयी हत्या कर वीडियो जारी किया। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी देकर देश समप्रभुता को चुनौती दी है। राजस्थान हिंदू समाज के लिए आतंक का प्राय बन गया है। इस्लामिक आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है। वहीं समस्त हिन्दू समाज ने धरना प्रदर्शन कर मांग की है कि राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। और प्रदेश में रहने वाले राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सभी पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए।

Advertisement:


इस दौरान आसुराम सुथार, उत्तम सिंह राजपुरोहित, पुरषोत्तम गोयल, गणपत बांठिया, गोविंद सिंह राजपुरोहित कालूडी़, हितेंद्र चारण, दौलत आर प्रजापत, निर्मल लुंकड़, सुरंगीलाल सालेचा, महेंद्र कुमावत, पारसमल माली, प्रकाश माली, राहुल अग्रवाल, युवराज सिंह, भरत मोदी, महेंद्र, मुकेश, रामकिशोर, पदमाराम, हनुमान, शंभूराम, दामोदर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें।

Comments