बेनीवाल को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए- चौहान

बेनीवाल को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए- चौहान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा। भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को कड़े शब्दों में जवाब दिया है। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा है कि रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को भाजपा नेताओं के लिए अप्रिय भाषा बोलने से पहले अपने गिरहबान में झाँक लेना चाहिए और अपनी बेतुकी भाषण बाजी पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने बेनीवाल द्वारा केंद्रिय कृषि कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी के लिए उपयोग किए गए शब्दों पर गहरी आपत्ति व आक्रोश जताते हुए कहा कि जहां भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में पुरे भारत वर्ष में अपना परचम लहरा रही है वहीं भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासन और राष्ट्रवाद से ओतप्रोत है जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी बन पायी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रभावना प्रत्येक कार्यकर्ता में समाहित है। वहीं आपके द्वारा प्रयोग किए गए शब्द अनुशासन की श्रेणी में नहीं आते है।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को लागू करके देश को अंदरूनी आंतकियो से सुरक्षित करने का लक्ष्य लेकर भाजपा बेरोजगारों को रोजगार देकर सक्षम बना रही है और आप जैसे नेता लोग उस राष्ट्रवादी योजना का विरोध कर युवाओं को गुमराह करते हुए देश को कमजोर करने का कार्य कर अपना राजनितिक पापड़ सेंक रहे हो। सर्व विदित है कि आपके बड़बोलेपन और स्वार्थ भरी राजनीती के कारण ही अपने ही लोगों से आपको विरोध झेलना पड़ रहा है। आने वाले समय में भाजपा ऐसे राष्ट्र विरोधी विचारधारा को उखाड़ फेकने का मानस बना चुकी है।

Comments