निःशुल्क दिव्यांग साधन सहायता शिविर का आयोजन

निःशुल्क दिव्यांग साधन सहायता शिविर का आयोजन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, अहमदाबाद शाखा और लायंस क्लब बालोतरा थार के संयुक्त उपक्रम अंतर्गत दो दिवसीय विशाल दिव्यांग साधन सहायता वितरण शिविर का आयोजन 25 और 26 जून, 2022 को शान्ति निकेतन स्कूल, बालोतरा के प्रांगण में किया गया। भावना गौतमकुमार जैन (मेट्रो ग्रुप, अहमदाबाद वाले) की पुण्य स्मृति में आयोजित इस शिविर में 500 दिव्यांगों को कृत्रिम जयपुर फुट, कैलिपर, वैशाखी, व्हील चेयर, ट्राई-साईकिल एवं श्रवण यन्त्र का पूर्णतः निःशुल्क वितरण किया गया। इस शिविर दौरान एक दिव्यांग रथ का भी उद्घाटन किया गया जो गाँव-गाँव जाकर दिव्यांगों के लिए कृत्रिम पाँव और कैलिपर बनाएगी।


शान्ति निकेतन स्कूल, बालोतरा के प्रांगण में 7 वर्ष बाद इस तरह का यह दूसरा कैंप आयोजित किया जा रहा है। पिछले कैंप में लगभग 500 दिव्यांगों को लाभ मिला था। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, अहमदाबाद के वाइस चेयरमैन ललित जैन और लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र मेहता ने एक संयुक्त प्रेस स्टेटमेंट में बताया कि इस शिविर के माध्यम से कई गरीब व्यक्तियों के चेहरे पर एक नई मुस्कुराहट देखने को मिली है। इस तरह के निःशुल्क शिविर भविष्य में भी आयोजित करने के लिए आयोजक कटिबद्ध है।

शिविर दिनांक 26.06.2022 को दुसरे दिन भी शांति निकेतन स्कूल के प्रांगण में यथावत चलेगा सहयोग के अपेक्षित सभी लोगों से आह्वान किया गया कि अपना रजिस्ट्रेषन करवा कर शिविर का लाभ लेवें।


इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में जी. तो. चेयरमैन गणपत चौधरी, नाकोड़ा तीर्थ अध्यक्ष रमेश मुथा, महेन्द्र पटेल, जयप्रकाश पटेल, एम.एम. सिंगी, भामाशाह गौतम एम. जैन परिवार लायन्स कल्ब बालोतरा थार अध्यक्ष राजेन्द्र मेहता एवं सदस्यगण उपस्थित थें एवं पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, श्री ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, सी.ई.टी.पी. अध्यक्ष रूपचन्द सालेचा, लायन्स कल्ब के सुरेश गोयल, भंवरलाल माहेश्वरी, चम्पालाल बालड़, ओमप्रकाश चौपड़ा, प्रकाश श्रीश्रीमाल, लूणचन्द कांकरिया, अचलचन्द बालड़, खीमराज भण्डारी, दिनेश डिग्गा, दिलीप सालेचा आदि मौजूद रहें।

मंच का संचालन महावीर चौपड़ा एवं कान्तीलाल हुण्डिया द्वारा किया गया जिसमें उन्होनें सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

Comments