रफ्तार का कहर जिंदगी पर भारी, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
रफ्तार का कहर जिंदगी पर भारी, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
गुडामालानी। क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर जिंदगी पर भारी पड़ा है। रात्रि के समय तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुडामालानी थाना क्षेत्र के रामजी की गोल सरहद में देर रात्रि में एक शिफ्ट कार नहर की डिवाइडर से टकरा गई।
जिससे वह पलट गई हादसे में कार सवार भंवरलाल पुत्र रतनाराम निवासी गांधी की ढाणी, ओमप्रकाश पुत्र हनुमान राम ढाका निवासी सदराम की बेरी व नरेश खीचड़ पुत्र किशना राम सांचौर की ओर जा रहे थे। इसी दरम्यान कार पलट गई सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर और घायलों को अस्पताल आया लेकिन बीच रास्ते में ही दो ने दम तोड़ दिया एक गंभीर घायल को सांचौर रेफर किया गया है।
Comments
Post a Comment