मानवेन्द्र सिंह ने किए जसोल माजीसा के दर्शन, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे जसोलधाम

मानवेन्द्र सिंह ने किए जसोल माजीसा के दर्शन, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे जसोलधाम

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने पहली बार जसोलधाम पहुंच जगतजननी श्री राणी भटियाणी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की। ट्रस्ट मैनेजर जेठूसिंह ने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद मानवेन्द्र सिंह जसोल बुधवार रात्रि में पहली बार जसोलधाम पहुंचे। जहां उन्होंने माजीसा के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

मानवेन्द्र सिंह जसोल ने कहा कि सर्व समाज के लोग आस्था के साथ इस मंदिर मे आते हैं। जिनको माता के दर्शनों का लाभ मिल रहा हैं। संस्थान द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं।

इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा पंचायत समिति प्रधान भगवतसिंह जसोल, सरपंच ईश्वर सिंह सहित मन्दिर स्टाफ मौजूद रहें।

Advertisement:



Comments