भाजपा एससी मोर्चा का भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी एस सी मोर्चा नगर मंडल बालोतरा द्वारा भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा एस सी मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष गौतम जीनगर ने बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल को भाजपा द्वारा सेवा सुशासन समर्पण पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उसी के अंतर्गत भाजपा एस सी मोर्चा बालोतरा नगर मंडल द्वारा भीम चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य करते हुए कमजोर, शोषित, वर्ग के मान सम्मान मेंं कोई कमी नहीं रखी है। आज केंद्र सरकार 12 मंत्री एस सी वर्ग से हैं। और गरीब तबके के लोगों के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना घर-घर शौचालय हर घर नल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना देकर हर गरीब परिवार को छत उपलब्ध कराने का कार्य केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान मध्यप्रदेश के महू की उस जन्मस्थली को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। बाबा साहब की जहां दीक्षा हुई नागपुर उस भवन को भी विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। मुंबई की इंदुुमिल एवं लंदन का वो घर जहां पर बाबा साहब ने रहकर के वकालत की शिक्षा प्राप्त की उसे भारत सरकार खरीद कर विकसित कर रही है एवं दिल्ली के हलीपुर में जहां पर बाबा साहब ने अंतिम सांस ली उसको केंद्र सरकार स्मृति भवन के रूप में विकसित कर रही है। ऐसे पंच तीर्थ बनाकर केंद्र सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस अवसर पर सभापति सुमित्रा देवी जैन, भाजपा एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष तगाराम मेघवाल, भाजपा जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश चंदेल, सवाईराम सुथार, रामचंद्र डांगी, पार्षद बाबूलाल चौधरी, सुनील वैष्णव, भाजपा एसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेेश सांखला, नारायण जीनगर, नेमीचंद जीनगर, गौतम चंदेल, गणपत मेघवाल, राहुल जीनगर, हनुमान जीनगर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment