बोर्ड रिजल्ट: बालोतरा के इन होनहारों ने की कड़ी मेहनत, रोजाना घंटों पढ़ाई की, परिणाम आया तो खिले चेहरे

सफलता : बालोतरा की चेतना ने सरकारी स्कूल का बढ़ाया मान, बिना कोचिंग 10-10 घंटे पढ़ाई कर बनाए 95.8% अंक

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
राजस्थान शिक्षा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित हुआ। जिसमें बालोतरा शहर के कई होनहार विद्यार्थियों ने बाजी मार स्कूल, परिवार सहित शहर का नाम रोशन किया।जिसमें बालोतरा के राजकीय बालिका उमा विद्यालय की होनहार छात्रा चेतना जीनगर ने 12वीं बोर्ड विज्ञान वर्ग में 95.8% बनाकर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। चेतना के पिता ओमप्रकाश जो की सिलाई का काम करते है तो दादा-दादी दोनों पुस्तैनी जूती बनाने का काम करते है। माता भगवती भी घरेलू कार्य के साथ साथ कशीदाकारी का कार्य करती है। मध्यम परिवार की छात्रा सरकारी स्कूल में पढ़ने के बावजूद होनहार चेतना ने कड़ी मेहनत के बूते पढ़ाई की। चेतना बताती है कि रोजाना 10-10 घंटे पढ़ाई में निकालती है। परिवार के सपोर्ट से आज इस मुकाम पर पहुंची है। पढ़ाई के वक्त मोबाइल से दूरी बनाकर सिर्फ पढ़ाई में ध्यान दिया। पिता ओमप्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि चेतना शुरू से ही पढ़ाई में मेघावी रही है। शुरू से ही मन में लग्न है की मैं परिवार सहित स्कूल और शहर का नाम रोशन करूं। पिता ओमप्रकाश ने ये भी बताया की चेतना ने 10-10 घंटे की लगातार पढ़ाई की है। और बिना किसी कोचिंग के खुद घर पर ही अपनी मेहनत से पढ़ाई कर आज ये मुकाम हासिल किया है।


वहीं बालोतरा के भगवती बाल निकेतन उमा विद्यालय में कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में पढ़ने वाले मोहित व रोहित प्रजापत बालोतरा निवासी दोनों सगे भाई है। बुधवार को आए 12वीं बोर्ड रिजल्ट में दोनों भाइयों की मेहनत का फल उन्हें मिला। दोनों भाइयों ने दिन रात मेहनत कर मोहित ने 95.40% व रोहित ने 95% हासिल किए। दोनों भाइयों का कहना है कि उन्होंने एक साथ ही पढ़ाई की। घर पर भी दोनों एक साथ ही पढ़े। दोनों ने ये भी बताया कि पढ़ाई करते वक्त अगर एक को नींद आ जाती तो दूसरा उसको जगाकर पढ़ने के लिए कहता। वहीं एक का कहना है की वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है तो दूसरे का कहना है कि वह नीट की तैयारी करेगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता पिता, दादा शंकरलाल, दादी, परिजनों व गुरुजनों को दिया।


शहर के मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल 12वीं के विज्ञान वर्ग की छात्रा फाल्गुनी खत्री ने भी कड़ी मेहनत कर 96% अंक हासिल किए। फाल्गुनी ने बताया कि आज उसका रिजल्ट आने के बाद वह बहुत खुश है उसने जितनी मेहनत की उसका रिजल्ट उसे हासिल हुआ है। वहीं फाल्गुनी ने ये भी कहा कि इसका पूरा श्रेय माता-पिता के साथ साथ वह अपने स्कूल के टीचर्स को दिया है। जो इन्हे हर एक प्वाइंट पर मोटिवेट किया की तू कर सकती है, आज उनके इस मोटिवेट के बदौलत ही इस मुकाम पर पहुंची हैं। फाल्गुनी अभी रीट की तैयारी कर रही है। और आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं।

Comments