कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत, हादसे में 8 बारातियों की मौत
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बाड़मेर। गुड़ामालानी के पास मेगा हाइवे पर देर रात करीब 11.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में झकझोर कर रख दिया। हादसा एक ट्रेलर TUV गाड़ी की टक्कर के बीच हुआ हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा के सेडिया गांव से एक बारात गुड़ामालानी क्षेत्र के कान्धी का पार आ रही थी इसी दरमियान बरात में शामिल एसयूवी गाड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। डेली बालोतरा न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार 9 लोगों में से 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा एक गंभीर घायल का सांचौर के अस्प्ताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात हुए हादसे के बाद मौके पर बड़ा जाम लग गया था, पुलिस ने मोर्चा संभाला और दुर्घटना कार्य दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर जाम खुलवाया। दु:खद हादसे की खबर सुनकर आसपास के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दुर्घटना में सभी मृतक रानीवाड़ा के सेडिया गांव से बारात लेकर गुडामालानी क्षेत्र के कान्धी का पार गांव आ रहे थे इस दौरान गांव से 8 किलोमीटर पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 8 लोगों ने जान गवा दी हादसे की खबर सुनते ही शादी वाले परिवारों में मातम छा गया।
इनकी हुई है हादसे में मौत
प्राम्भिक जानकारी के अनुसार पूनमाराम पुत्र धीमाराम, प्रकाश पुत्र पेमाराम, मनीष पुत्र पूनमाराम, मनीष पुत्र मांगीलाल, भगीरथ पुत्र पोकरराम, मनोहर व बुधाराम सहित 1 अन्य की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल का सांचोर में इलाज चल रहा है।
सामुहिक विवाह में आई थी बारात
जानकारी के अनुसार यह बारात जिस घर मे आ रही थी वहां पर चार शादिया एक साथ थी, सामूहिक विवाह समारोह में मातम पसर गया।
Comments
Post a Comment