आरोपीयों ने मकान से चुराये सोने-चांदी के गहने किये बरामद
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा नकबजनी व चोरी की घटनाओ की रोकथाम व अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए 06 माह पूर्व में आवासीय मकान में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपीयों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों की निशादेही से चुराये गये सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए।
घटना का विवरण: 6 माह पूर्व 24 दिसंबर को प्रार्थी पूराराम पुत्र रिङमल जाति मेघवाल निवासी दाखा हाल वार्ड नं.9 हाउसिंग बोर्ड माजीवाला ने थाना पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि 23 दिसंबर को हम सभी परिवार वाले हमेशा की तरह खाना खाकर सो गये कि रात करीबन 2-3 बजे के बीच दरम्यानी रात को दो अज्ञात चोर द्वारा मकान में रखे लौहे का बक्सा को चुराकर भाग गये। बक्सा में सोने का टिमणिया साढा तीन तोला, सोने की नथ आधा तौला, दो आनी सोने के लूंग कानों के, चांदी का कन्दोरा आधा किलो वजन, चांदी के तोङे वजन बीस तौला, चांदी के दो गजरे, चार अंगुठीया, चार चांदी की चुङीया, चार पोलरिया, बच्चे के हाथ की अंगुठी, होयली, कङलीया वगैरा गहने व मोबाईल फोन चुरा लिये। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 666/2022 धारा 457, 380 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही: पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए पुराने एवं सक्रीय चोर व नकबजन पर कड़ी नजर रखते हुए आरोपी शाहरूख खां पुत्र सुमारखां मोयला निवासी वार्ड नं.2, अमरपुरा, जसोल जिला बाड़मेर व इकबाल पुत्र बरकत शाह मुसलमान निवासी चामुण्डा कोलोनी, घाणेराव, पुलिस थाना देसुरी जिला पाली को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपीयों द्वारा उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपीयों को प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपीयों की निशादेही से प्रकरण में चुराये गये सोने-चांदी के गहने बरामद किये गये। आरोपी शाहरूख खां व इकबाल आले दर्जे के वाहन चोर व नकबजन है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है। आरोपीयों से गहन अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment