रिको क्षैत्र में 3 फेक्ट्रीयों से कपड़ा थान चोरीयों में आरोपीयों से किये 46 कपड़े के थान बरामद

रिको क्षैत्र में 3 फेक्ट्रीयों से कपड़ा थान चोरीयों में आरोपीयों से किये 46 कपड़े के थान बरामद

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
पुलिस अघीक्षक बाड़मेर द्वारा सम्पूर्ण जिला बाड़मेर में चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु एक्शन प्लान चलाया जा रहा है। जिसकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए रिको क्षैत्र में 3 फेक्ट्रीयों से कपड़ा थान चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपीयों को गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों की निशादेही से कुल 46 कपड़े के थान बरामद किए गए।

वारदातों का विवरण: रिको क्षैत्र बालोतरा में 28 मई की रात्रि को फर्म मथानिया डाईंग बालोतरा से कुल 17 कपड़े के थान व 3 जून की रात्रि को फर्म एम. रहमत पैडिंग वर्क्स बालोतरा से कुल 11 कपड़े के थान तथा 5 जून की रात्रि को फर्म हर्शिता प्रोसेस बालोतरा से कुल 15 कपड़े के थान व 8 जून को कुल 20 कपड़े के थान चोरी होने की वारदात पर फर्म मालिकों द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण संख्या 319/2022 व 339/2022 धारा 457,380 भांदस पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज किया गया।

खुलासा विवरण: पुलिस टीम द्वारा कपड़ा थान चोरी की वारदातों के बाद तकनिकी एवं मुखबीर तंत्र की सहायता से कपड़ा थान चोरों पर नजर रखी गई तथा आरोपीयों की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी मोहनलाल, कोशल व नरेन्द्रसिंह को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपीयों द्वारा कुल 3 फैक्ट्रीयों से कुल 63 कपड़े के थान चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपीयों को प्रकरण संख्या 339/2022 में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपीयों की निशादेही से प्रकरण में कुल 46 कपड़े के थान बरामद किये गये।

Comments