कृष्णा सेवा संस्थान ने किया 24 यूनिट रक्तदान

कृष्णा सेवा संस्थान ने किया 24 यूनिट रक्तदान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निरंतर रक्तदान की व्यवस्था की जा रही है विगत कुछ दिनों में कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा 24 यूनिट रक्तदान करके मानवता का कर्तव्य निभाया गया। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि रक्तदान समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री, अध्यक्ष गोपाल सेन, उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, संगठन मंत्री गोपाराम माली के निरंतर प्रयासों से लगभग हर रोज रक्तदान किया जा रहा है जिसमें विगत दिनों में 24 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें रक्तदाता में विकास, श्रवण सिंह, स्वरूप माली, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, कपिल प्रजापत, जेठूदास वैष्णव, कमलेश कुमार, कमलेश सेन, जीतू भाई, गोपाल गहलोत, मूलाराम, खीमराज, प्रमोद कुमार, कमलेश भाई, दीपक कुमार, लक्ष्मण भाई, हैदर खान, दिनेश कुमार, चंद्र प्रकाश सेन, लक्ष्मण कुमार, नरपत कुमार, कमलेश सिंह ने रक्तदान किया।

कृष्णा धाम सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री और गोपाल सेन ने कहा कि रक्तदान एक प्रकार का जीवन दान है जिसको करके आदमी स्वस्थ भी रहता है और रक्तदान प्राप्त करने वाले को नए जीवन की भी प्राप्ति होती है, यह प्रत्यक्ष रूप से मानव सेवा का अनूठा उदाहरण है, कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव ने समस्त रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए और मानवता के इस कार्य में सहयोग करना चाहिए

समिति के संगठन मंत्री गोपाराम माली ने भी कृष्णा सेवा संस्थान के समस्त सदस्यों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और उनसे आशा जताई कि आप भविष्य में भी रक्तदान करते रहे।

संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि जिस प्रकार रक्तदान करते समय जाति और धर्म नहीं पूछा जाता है उसी प्रकार पानी पिलाते वक़्त भी जाती और धर्म ना पूछे ये वो सेवा जिससे समाजिक सदभावना स्थापित होती है और समाज में भाईचारे का सन्देश दिया जाता है। सामाजिक समरसता और समानता कायम करने के लिए रक्तदान का उदाहरण सर्वश्रेष्ठ है।

Comments