बुजुर्ग पिता ने 2 बेटियों के साथ लगाया फांसी का फंदा: बेटी को ससुराल भेजने को लेकर हुआ था झगड़ा
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बाड़मेर। जिले के सिणधरी थानान्तर्गत सणपा गांव में बुजुर्ग बाप ने दो बेटियों के साथ खेत में पेड़ से लटकर सुसाइड कर लिया। आसपास के लोगों ने शव को लटका देखकर परिजनों को बुलाया। आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश व सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची है। बेटी के ससुरालों को सूचना दी है। सुसाइड से कुछ घंटे पहले परिवार के सदस्यों में झगड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस ने रात को परिवार को समझाया था। तब झगड़ा नहीं करने की बात पर पुलिस चली गई थी। पुलिस के अनुसार सणपा गांव निवासी शंकराराम (55) पुत्र रामाराम व बेटी धुड़ी (15) और सुआ (30) व बेटे खेताराम के बीच में बेटी को सुसराल भेजने को लेकर विवाद हो गया। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस रात को उनके घर पर पहुंची। परिवार के सदस्यों को समझाया। परिवार के लोगों ने झगड़ा नहीं करके की बात कहने पर पुलिस रात को वहां से चली गई। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे घर के पीछे खेत में बुजुर्ग शंकराराम व नाबालिग व विवाहित बेटी के साथ पेड़ से लटकर सुसाइड कर लिया। सुबह जब वहां से निकल रहे लोगों ने तीनों को लटका हुआ देखकर परिजनों को बुलाया।
Advertisement
पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश के मुताबिक बेटी के सुसराल वालों को सूचना दे दी है। इनके आने के बाद शवों को नीचे उतारकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद के चलते तीनों से सुसाइड किया है। जांच शुरू कर दी है।
बेटी की शादी 10 साल पहले हुई थी
मिली जानकारी के मुताबिक बेटी की शादी 10 साल पहले सणेचा गांव निम्बलकोट हुई थी। कुछ दिन पहले ही बेटी पीहर आई थी। तब गुरुवार रात को बेटी को पीहर से जाने की बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा हो गया। मृतका बेटी के 8 साल का बेटा है।
Comments
Post a Comment