बदमाश ने व्यापारी से 2 करोड़ की मांगी फिरौती, फिरौती नही दी तो बदमाश ने गाड़ी से 30 फीट तक घसीटा

बदमाश ने व्यापारी से 2 करोड़ की मांगी फिरौती, फिरौती नही दी तो बदमाश ने गाड़ी से 30 फीट तक घसीटा

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
शहर के एक व्यापारी से बदमाश ने 2 करोड़ की फिरौती की मांग की है। व्यापारी द्वारा फिरौती नही दी तो बदमाश ने बोलेरो गाड़ी चढ़ाकर 30 फीट तक घसीटता ले गया। जिससे व्यापारी गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल व्यापारी को बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गंभीर घायल व्यापारी सुधीर कुमार के भाई पवन कुमार ने बालोतरा पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि शहर के छतरियों का मोर्चा स्थित उदयराम एंड संस के नाम से लोहे की दुकान है। कुछ समय से जगदीश पुत्र बस्तीराम राजपुरोहित निवासी हाउसिंग बोर्ड ने उनसे फिरौती के तौर पर 2 करोड़ रुपए की मांग कर रहा है। फिरौती नही देने पर जगदीश ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। गुरुवार 23 जून सुबह 9 बजे के करीब सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आयुर्वेद औषधालय के आगे बैठा था। कुछ ही देर में जैसे ही भाई सुधीर स्कूटी लेकर दुकान आया, तब जगदीश ने मारने की नियत से बोलेरो गाड़ी स्कूटी पर चढ़ा दी। भाई सुधीर को 30 फीट तक घसीटा। इसे देख दुकान में खड़े कैलाश और वासु प्रजापत पहुंचे। और गंभीर घायल व्यापारी सुधीर को बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां उनका इलाज जारी है।


बालोतरा एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि व्यापारी का मेडिकल करवा दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों बीच पुराना पैसों का लेनदेन है। इस वजह से घटनाक्रम हुआ है। फिलहाल जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

Comments