अवैध देशी कट्टा व 2 मेगजीन सहित 10 कारतूस जब्त करने में सफलता
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के निर्देशन में ओमप्रकाश उ.नि. मय जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 359 / 2022 में वांछित आरोपी राकेश वाल्मिकी निवासी माजीसा कोलोनी, बालोतरा के घर पर दबिश देकर घर व गाड़ी की तलाशी में एक पिस्टलनुमा देशी कट्टा मय दो मैग्जिन कुल 10 कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
मंगलवार की रात्रि में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण संख्या 359/2022 धारा 143, 341, 307, 384, 392, 120बी भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपी राकेश पुत्र डायाराम जाति वाल्मिकी निवासी माजीसा कोलोनी, बालोतरा अपने घर पर आया हुआ है तथा उसके पास अवैध हथियार भी है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में ओमप्रकाश उ.नि. मय जाब्ता की विशेष टीम वांछित आरोपी राकेश वाल्मिकी के घर के आगे पहुंचने पर पुलिस टीम को देखकर घर के आगे खड़ी स्कार्पियों गेटवे गाड़ी नंबर आरजे 04 टीए 4190 की चालक सीट से उतरकर आरोपी राकेश वाल्मिीकी अपने मकान के दरवाजे बन्द कर मकान की सिढियों से होते मकान के पिछवाड़े से कुदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा घर की तलाशी लेने पर आरोपी राकेश कुमार के घर के चौक में रखी लोहे की चारपाई की निवार में राकेश द्वारा छुपाई हुई पिस्टमल नुमा देशी कट्टा मिला। जिसके मैग्जीन को उतार कर देखा गया तो मैग्जीन में कुल पांच जिन्दे कारतूस लोड किये हुए पाये गये। तत्पश्चात राकेश द्वारा घर के आगे खड़ी की हुई स्कार्पियों गेटवे गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के डेसबोर्ड की डिक्की में एक मैगजीन जिसमें पांच कारतूत लोड किये हुए पाये गये। इस प्रकार एक देशी कट्टा, दो मेग्जीन व 10 कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई व स्कोर्पियों गेटवे गाड़ी को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बालोतरा में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी की तलाश एवं पतारसी की जा रही है।
Advertisement:
वाछित आरोपी राकेश वाल्मिकी है आले दर्जे का बदमाश:
आरोपी राकेश कुमार प्रकरण संख्या 359 / 2022 पुलिस थाना बालोतरा में वांछित अपराधी तथा लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल साईट पर हथियारों के साथ फोटो / विडियो अपलोड करता रहता है। राकेश कुमार आले दर्जे का बदमाश / अवैध हथियार सप्लायर व झगड़ालू प्रवृति का आरोपी है। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा पर 10 प्रकरण व पुलिस थाना सिवाना पर 1 प्रकरण इस प्रकार कुल 11 प्रकरण दर्ज हो रखे है।
Comments
Post a Comment