गोयल निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत, नवचयनित अध्यक्ष ने नवकार्यकारिणी हेतु 17 जुलाई को बैठक की प्रस्तावित
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। प्रजापति जागृति संस्थान पंजीकृत प्रधान कार्यालय बालोतरा की जिला स्तरीय बैठक रविवार को बालोतरा स्थित प्रजापत समाज भवन में जिलाध्यक्ष देवाराम सियोटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें नवकार्यकारिणी के गठन हेतु उज्जैन महन्त सिद्धगिरी महाराज के सानिध्य में चंपालाल गोयल मांजीवाला का अध्यक्ष पद पर चयन किया गया। नवचयनित अध्यक्ष ने नवकार्यकारिणी हेतु 17 जुलाई को बैठक प्रस्तावित की गयी। बैठक में सदस्यता अभियान बढ़ाने, द्वाविंशति प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने एवं मंडल अध्यक्ष मनोनीत करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान बैठक में गोविंद गुंगावण, विशनाराम मालवीय, हीरालाल गुंगावण, पुष्पराज चांदौरा, तेजाराम रोपिया, ओमप्रकाश बागरेचा, जीवराज मांधणिया, चुन्नीलाल साँवलेचा सहित गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहें।


Comments
Post a Comment