'पंख-एक नई उड़ान' प्रांतीय सम्मेलन में इनरव्हील क्लब बालोतरा को 14 पुरस्कारों से किया सम्मानित

'पंख-एक नई उड़ान' प्रांतीय सम्मेलन में इनरव्हील क्लब बालोतरा को 14 पुरस्कारों से किया सम्मानित

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
इनरव्हील क्लब बालोतरा को अजमेर में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन 'पंख-एक नई उड़ान' में वर्ष 2021-22 में किए गए कार्यों के लिए 14 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष उमा मूंदड़ा ने अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किये।

कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राखी देसाई व एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर सुरजीत कौर द्वारा इनरव्हील क्लब बालोतरा की अध्यक्ष उमा मूंदड़ा को बेस्ट प्रेसिडेंट, ममता गोलेछा को बेस्ट आईएसओ व कविता बाफना को बेस्ट सीसी के अवार्ड प्रदान किए गए। बालोतरा क्लब को स्त्री शक्ति, महिला सशक्तिकरण, प्रौढ. शिक्षा, हेल्थ एंड हाइजीन, नॉइस पॉल्यूशन अवेयरनेस, मेडिकल कैंप, एनिमल केयर, वृद्ध आश्रम व अनाथ आश्रम में तथा विभिन्न क्षेत्रों में क्लब द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों के लिए 14 अवार्ड प्रदान किए गए।


इन पुरस्कारों में इनरव्हील के तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार डॉ तृप्ति जैन मेमोरियल अवॉर्ड, उमंग गर्ल्स एजुकेशन अवार्ड, मनोरमा कंसल अवार्ड भी सम्मिलित है। इनरव्हील क्लब बालोतरा के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है। क्लब के सभी सदस्याओं में खुशी की लहर है। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 305 के 60 क्लबों की सदस्याओं ने भाग लिया।

Comments