कृष्णा सेवा संस्थान: गंदे नाले में फंसे गौवंश को सुरक्षित निकाला बाहर

कृष्णा सेवा संस्थान: गंदे नाले में फंसे गौवंश को सुरक्षित निकाला बाहर

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
स्थानीय बीपीएल क्वार्टर के सामने गंदे नाले में गौवंश के फसने की सूचना मिलने पर कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों ने नागरिकों की मदद से गौवंश को बाहर निकाला।

कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत के पास जब गौवंश के नाले में फसने की सूचना मिली तो लेखराज संस्थान के सदस्यों के साथ वहां पहुंचकर गौवंश को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।

कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि नाले के आसपास कई जगह पर तार बंदी टूटी हुई है जिसकी वजह से कई पशु नाले में गिर जाते है और तङप तङप कर अपनी जान गंवाते है। स्थानीय नगर परिषद कार्मिकों को इस और ध्यान देकर तार बंदी को दुरुस्त करवाने का कार्य करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो और वहां पर विचरण करने वाले अन्य पशुओं की जान को बचाया जा सके।

Comments