कृष्णा सेवा संस्थान ने गरीब परिवारों में बांटे मासिक राशन किट

कृष्णा सेवा संस्थान ने गरीब परिवारों में बांटे मासिक राशन किट

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निकटवर्ती गांवो से सूचना आने पर जरुतमंद परिवारों में मासिक राशन के किट वितरित किए गए।

कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य और पूर्व सभापति पारस भंडारी के नेतृत्व में संस्थान द्वारा निरंतर जरुतमंद परिवारों में राशन सामग्री और आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है हमारे पास नियमित ऐसे कई परिवार आते हैं जिनके सामने जीविका यापन करने का संकट होता है, तो संस्थान द्वारा उन परिवारों के आवास स्थल पर जाकर मदद पहुंचाई जाती है। इसी क्रम में संस्थान द्वारा निकटवर्ती कनाना, सराणा, जानियाना और रामसीन मुंगड़ा का दौरा किया गया। जिसमें परिवारों में राशन सामग्री, कहीं आर्थिक सहायता तो कहीं इलाज में सहायता करते हुए दवाईयों की व्यवस्था भी की गयी।

कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा कि संस्थान द्वारा 5 परिवारों में राशन सामग्री पहुंचाई गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान इन परिवारों के हर दु:ख दर्द में हमदर्द बनकर इनको सहायता पहुंचा रही है तथा कई बार इन परिवारों में बीमार व्यक्तियों का इलाज करवाना हॉस्पिटल पहुंचाना, जरूरत की वस्तुओं को पहुंचाना ऐसे कई सेवा कार्य संस्थान द्वारा पूर्ण किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर लेखाधिकारी आनंद दवे, मनाराम महाराज, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, नगर प्रभारी विमल मालवीय, कृष्णा सुन्दर कांड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास, प्रेमदास, गणपत अवस्थी, बालूदास, भंवरदास, कृष्णा गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, ज्योतिष पंवार सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments