अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर आज नगर परिषद बालोतरा के टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी, अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ बी.एल.विश्नोई, तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ बी.एस गहलोत, नर्सिंग अधीक्षक जिला अस्पताल बाड़मेर चेतनसिंह, प्रिंसिपल एएनएमटीसी मदनलाल जीनगर, नर्सिंग अधीक्षक नाहटा अस्पताल बालोतरा नरपत चौहान, सीनियर नर्सिंग ऑफीसर नूर अहमद तथा डॉ. लिखमाराम की उपस्थिति में हुआ। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के जिलाध्यक्ष मामराज विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग प्रोफेशन की जन्म दात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर के आगे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ उनके योगदान को याद करते हुए मानव सेवा की अपील तथा शपथ के साथ की गई।

कार्यक्रम में जिले भर के सभी 8 ब्लॉक तथा जिला अस्पताल बाड़मेर व बालोतरा से उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले 47 नर्सिंगकर्मियों को चिकित्सा प्रशासन द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहली बार नई पहल करते हुए आगामी नर्सेज दिवस से पहले सेवानिवृत्त होने वाले 14 वरिष्ठ नर्सेज कर्मियों को भी विदाई तथा विभाग में उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया।


कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय एएनएम ट्रेनिंग सेंटर तथा कामाक्षी नर्सिंग स्कूल बालोतरा की स्टूडेंट सहित कई सेवारत नर्सेज कर्मियों द्वारा भव्य गीत- संगीत, नृत्य सहित सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर नाटक मंचन सहित कई भव्य सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिले भर के सभी ब्लॉक से सीनियर नर्सिंग ऑफीसर, नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, एलएचवी समेत सैकड़ों नर्सेज कर्मियों ने भाग लेते हुए इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी जताई तथा हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुनः पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने तथा नर्सेज पदनाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी होने पर राज्य सरकार का आभार जताया। जिले में दूर-दराज के गांव-कस्बों यथा चौहटन, सेड़वा, हरसाणी, गिराब, बायतु, सिवाना, पचपदरा, पाटोदी, कल्याणपुर सहित सभी उपखंड और ब्लॉक के दूरदराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो, उप केंद्रों के स्टाफ की भारी मौजूदगी रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी ने नर्सेज कर्मियों द्वारा कोविड काल में की गई सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए फ्लोरेंस नाइटेंगल को याद करते हुए नर्सेज कर्मियों द्वारा माननीय मूल्यों को ध्यान में रखकर की जाने वाली सेवाओं को याद करते हुए नर्सेज को स्वास्थ्य सेवाओं की रीड की हड्डी कहते हूये कहा कि नर्सेज कर्मियों के बिना स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अंत में कार्यक्रम में सम्मिलित सभी नर्सेज कर्मियों तथा अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक प्रमोद आशिया, देवाराम चौधरी, चंद्रप्रकाश शर्मा, मूलशंकर सहारण ने सभी का आभार जताया तथा कार्यक्रम आयोजन में योगदान देने वाले सभी सक्रिय स्टाफ, सक्रिय कार्यकर्ताओं तथा भामाशाहों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments