जल सेवा ही माधव सेवा: कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही प्याऊ

जल सेवा ही माधव सेवा: कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही प्याऊ

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा घण्टाघर के पास ठंडे पानी की अस्थायी प्याऊ चलाई जा रही है। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया की गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राहगीरों के लिए संस्था के ग्रामीण प्रभारी राजू माली बिठुजा की देखरेख में विगत परशुराम जयंती से निरन्तर घण्टाघर के पास ठंडे पानी के केम्पर रखकर अस्थायी प्याऊ का संचालन किया जा रहा है।

साथ ही हमारे प्रयास रहेंगे की बालोतरा के भीड़ भाड़ इलाकों में जहां यात्रियों का आना जाना लगा रहता है वहां भी अस्थायी प्याऊ लगाएंगे और राहगीरों को ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध करवाते रहेंगे। ग्रामीण प्रभारी राजू माली ने कहा कि घण्टाघर के पास निरन्तर जसोल और नाकोड़ा जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है जिनको ठंडे पेय जल की आवश्यकता रहती है जो कि आजकल कई प्याऊ में पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता और पानी की बोतल खरीद पाना हर किसी के लिए सम्भव नहीं हो पाता इसी समस्या के देखते हुए अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में इस प्याऊ का संचालन किया जा रहा है जो कि निरन्तर दो माह तक चलता रहेगा।

इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, लेखाधिकारी आनंद दवे, नगर प्रभारी विमल मालवीय, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास, बालूदास, भंवरदास, प्रेमदास, गणपत अवस्थी, चंद्रेश खत्री, निखिल अवस्थी सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments