कूबड़ माता मंदिर के चतुर्थ वार्षिक पाटोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
कल्याणपुर। डोली राजगुरु में आयोजित होने वाले कूबड़ माता मंदिर के चतुर्थ वार्षिक पाटोत्सव का धूमधाम से मनाया जाएगा। थानसिंह डोली ने बताया कि राजपुरोहित समाज के राजगुरु गोत्र की कुलदेवी मां कूबड़ श्री सरस्वती माता के मंदिर का वार्षिक पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। पिछले दो सालों में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से आयोजन नही हो पाया था। इस वर्ष पुनः आयोजन को लेकर ग्रामवासियों ओर समस्त भक्तों में खुशी की लहर है।
डोली ने बताया कि आज एक जून की रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। तत्पश्चात विशाल शांति यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 2 जून को सुबह महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरी कमेटी तैयारी को अंतिम रूप दे रही है।
Comments
Post a Comment