लघु उद्योग मंडल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, कोयले की चोरी और उसमें मिलावट रोकने की मांग

बालोतरा दौर पर आए बाड़मेर एसपी से मिला लघु उद्योग मंडल प्रतिनिधि दल, मिलावटी व चोरी की घटनाओं से अवगत करवाया


बालोतरा।
लघु उद्योग मंडल समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से मुलाकात की एवं उन्हें कोयले की चोरी एवं उसमें लगातार हो रही मिलावट के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया। दीपक भार्गव ने बीएलयूएमएस को आश्वस्त किया है कि वे विशेष तौर से पेट्रोलिंग करवाएंगे ताकि चोरी और मिलावट की घटनाएं नहीं हो। साथ ही उधमियों, ट्रेडर्स, ट्रक ऑपरेटर, ट्रांसपोर्टर्स के साथ भी लघु उद्योग भवन में मीटिंग रखेंगे ताकि उनकी विश्वसनीयता में कमी नहीं आए और व्यापारियों को नुकसान नहीं हो।

इसी समस्या को लेकर लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष जसवंत गोगड़, चंद्रा सिंघवी, अभिनंदन कोठारी और भैरूलाल चोपडा ने आज बाड़मेर में जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव से रूबरू मिलकर उन्हें पत्र सौंपा है।

Advertisement:-


लघु उद्योग मंडल समिति ने व्यापारियों से आह्वान किया है कि पूर्व में अगर मिलावट की समस्या आई है या आ रही हैं तो आप अपनी लेटर हेड पर संबंधित गाड़ी नंबर, सप्लायर का नाम, ट्रांसपोर्ट का नाम आदि व्यवस्थित विवरण बनाकर बालोतरा लघु उद्योग मंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

Comments