हर घर जल कनेक्शन योजना के तहद लोगों को उपलब्ध होगा नहर का मीठा पानी: विधायक प्रजापत

हर घर जल कनेक्शन योजना के तहद लोगों को उपलब्ध होगा नहर का मीठा पानी: विधायक प्रजापत

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन का शिलान्यास किया।

विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में ग्राम पंचायत भांडियावास, मूंगड़ा, रामसीन एवं ग्राम पंचायत आसोतरा में हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत "पाइप्ड पेयजल योजना" के शिलान्यास कर ग्रामवासियों को सम्बोधित कर योजना के बारे में जानकारी दी।

विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि इस पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भांडियावास में 4 करोड़ रुपये एवं ग्राम पंचायत रामसीन, मूंगड़ा में लिए 3 करोड़ 4 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत आसोतरा में 1 करोड़ 88 लाख रुपये स्वीकृत हुए है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव ढाणी ढाणी तक घर घर नल कनेक्शन के माध्यम से जल पहुंचाया जायेगा। इस योजना से अब घर घर नल कनेक्शन उपलब्ध हो पायेगा।इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।


जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से अब लोगों को नहर का मीठा पानी उपलब्ध होगा। विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विकास में कोई कसर नही छोड़ी जायेंगी हर संभव प्रयास किया जायेगा। क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा के साथ साथ बिजली एवं पानी उत्तम एवं बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध के लिए में प्रयासरत हुँ। क्षेत्र के विकास में कोई कमी आने नही दी जायेगी।

इस दौरान अधिशासी अभियंता जेपी गुप्ता, भांडियावास सरपंच प्रतिनिधि भवदीप सिंह चारण, खीयाराम चौधरी, रामसीन सरपंच मालाराम बावरी, मूंगड़ा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, नेमीचंद प्रजापत, खीम सिंह, रूपाराम भील, जोहराराम मेघवाल, जगदीश देवासी, मांगीलाल, आसोतरा सरपंच दामोंद्र सिंह, मुकेश वैष्णव, ललित जैन, गुलाम रसूल, भागीरथ सिंह, रणछोड़ प्रजापत, साकाराम भील, गुमनाराम मेघवाल, रामरतन सोनी एवं ग्रामीजन उपस्थित रहें।

Comments