मातृ शक्ति ने भयंकर गर्मी में रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान, नारी शक्ति सहित 7 युवाओं ने किया रक्तदान
मातृ शक्ति ने भयंकर गर्मी में रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान, नारी शक्ति सहित 7 युवाओं ने किया रक्तदान
रमजान ने बताया की बालोतरा के जिला ब्लड बैंक होने के बावजूद ब्लड की खपत बेहद अधिक है और ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक नही होने पर संस्थान सदस्य पिछले 3 दिनों में करीब 27 यूनिट रक्तदान किया हैं। और आगामी ब्लड बैंक मेंटेन के लिए समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करने और अस्पताल प्रशासन के सहयोग के लिए संस्थान हमेशा कार्यक्षेत्र में तत्पर रहते है।
नगर परिषद पार्षद कांतिलाल हुंडिया ने बताया की रक्तकोष मित्र मंडल के युवा हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा में अपना सम्पूर्ण काम काज छोड़कर सेवा को ही पहला कर्तव्य मानकर सेवा के प्रति समर्पित है।हुंडिया ने बताया की अपनो के लिए तो हर की जिंदा है ओरो के लिए जो जिंदा रहे वो महामानव से बढ़कर है।
आज मंगलवार को बालोतरा के नाहटा ब्लड बैंक में 7 युवाओं ने रक्तदान किया जिसमें प्रनीत सिंह, मनोज सिंह, फुसे खा, तारा कंवर भोमिया, अंजुम खां, मोहित पालीवाल, विजय सैन ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की है। रक्तदान कार्यक्रम में संस्थान सदस्य विक्रम सिंह चारण, प्रकाश सोनी, मोहम्मद रमजान, राजूराम गोल, दलपत बॉस, जोगाराम सहित लैब कर्मचारी ममता देवी, धर्मेश, मंजू, महेंद्र माली मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment