गर्मी का पारा 48 डिग्री, रक्तकोष के युवा मरीजों को दे रहे है जीवनदान

13 युवाओं ने किया रक्तदान, बचाई मरीजों की जिंदगिया


बालोतरा के रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के युवा रक्तदान के प्रति उत्साहित होकर रक्तदान कर जरूरतमंद मरीज के जीवनदान के लिए होड़ लगाए खड़े हैं। संस्थान सदस्य एवं नगर परिषद पार्षद कांतिलाल हुंडिया ने बताया की बालोतरा में इस बार गर्मी का तापमान 48-50 डिग्री के पार हैं और नाहटा अस्पताल में गर्मी एवं बीमारियों के चलते ब्लड की खपत बेहद ज्यादा रहती है इतने में एक मरीज को 3 से4 यूनिट ब्लड की जरूरत रहती है और परिवार के सदस्य एक दो साथ रहते है और ब्लड के लिए हमेशा कतराते है इस दु:ख की घड़ी में मरीज के साथ सहयोगी बनकर रक्तकोष मित्र मंडल के युवा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते है।

संस्थान सदस्य राजू राम गोल ने बताया की पिछले दिनों में गर्मी ने रिकॉर्ड दर्ज किया हैं वही गर्मी में रक्तदान करने वाले युवाओं में नेमी चंद जोगसन, संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, दिलीप प्रजापत, जोगा राम प्रजापत, नरेश गोदारा, सवाई बिठुजा, दीपक कुमार, कांतिलाल प्रजापत, ललित, विनोद, धनराज, पारस, मोहन सोनी, गोबर राम ने संस्थान से प्रेरित होकर रक्तदान कर जरूरतमंद मरीज के साथ रहे।

गोल ने बताया की गर्मी या बरसात किसी भी प्रकार की मुसीबत हो संस्थान हर जरूरतमंद मरीज के साथ खड़ा रहने का प्रयास करते है।रक्तदान कार्यक्रम में मो रमजान, विक्रम सिंह चारण, दिनेश प्रजापत, रावत बौद्ध, घेवर राठौड़, राकेश, महिला कार्यकर्ता लीला जाजवा, लैब कर्मचारी ममता देवी, धर्मेश, मंजू देवी सहित कई सदस्य मौजूद रहें।

Comments