अवैध 1 किलो 30 ग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को शहर में ओमाराम उ.नि. मय पुलिस टीम द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के प्रयास व कस्बा गश्त के दौरान क्षत्रियो का मोर्चा से नदी किनारे होते हुए गांधीपुरा की तरफ आने वाली स़ड़क पर एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ मे काले रंग का थैला लिए पुलिस वाहन के सामने आता दिखाई दिया, जो अचानक सामने से पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ा कर हाथ मे लिये थैले को लेकर सड़क छोडकर नदी की तरफ भागने लगा।
जिस पर संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर दस्तयाब कर नाम पता पुछने पर अपना नाम खेमाराम पुत्र मांगीलाल जाति प्रजापत उम्र 35 साल निवासी भूंका भगतसिह पुलिस थाना सिणधरी होना बताया। खेमाराम के पास लिए थैले में कोई अवैध, प्रतिबंधित वस्तु होने का अंदेशा होने पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो खेमाराम के पास मिले काले रंग के थैले को चैक किया तो थैले मे अखबार व पोलिथिन की थैली में 1 किलो 30 ग्राम गहरे हरे रंग का पदार्थ गाजां भरा मिला। जिसको जब्त किया जाकर आरोपी खेमाराम को गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बालोतरा पर आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment