पुलिस की सजगता से ग्रामीणों को ठगी का शिकार होने से बचाया
बाड़मेर। मुखबिर इतला के दौरान सरहद डुगेरो का तला में दो व्यक्ति जैसलमेर के किले की खुदाई के दौरान 4 किलों सोना मिलना बताकर उसको 4.50 लाख रूपयों में बेचने के फिराक में घुम रहे थे जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त जन सम्पर्क कर ग्रामीणों को सजग कर दो करोड़ की कीमत का सोना चार लाख में बेचने की बात से ठगी होने का अन्देशा जाहिर किया व तुरन्त पुलिस थाना सदर से पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा मौका पर पहुंच दो सन्दिग्ध व्यक्ति दरगाराम पुत्र चोपाराम जाति बागरी उम्र 25 साल निवासी नादिया पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर व मंगलाराम पुत्र रगाराम जाति बागरी उम्र 32 साल निवासी पमाणा पुलिस थाना झाब जिला जालोर को दस्तयाब किया गया। इस दरम्यान केशर सिंह पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी गालाबेरी ने बुधवार को एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दो लोग ठगी करने के उद्देश्य से मुझे बुलाकर कहा कि हम मजदुर आदमी हैं हमे जैसलमेर किले के पीछे खुदाई में 4 किलो सोना मिला हैं आप कुछ रूपये देकर हमसे सोना खरीद लो तो मैं वहां मिलने गया तो मुझे दो सोने के टुकड़े दिये जिसको मैनें सोनार के माध्यम से जांच करवाई तो उसमें सोना सही निकला फिर विश्वास कर लिया ओर 4.50 लाख में हमारी बात हो गई तो मैं वहां लेने गया तो शेष सोना नकली होने का एहसास हुआ वगैरहा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 148 दिनांक 20.04.22 धारा 419, 420 भादस में दर्ज कर दोनो आरोपियो से विस्तृत पुछताछ जारी है, आरोपियो से नकली सोने जैसी धातु बरामद की गई है, आरोपियो से अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।
Comments
Post a Comment