580 ग्राम अफीम दूध, 130 ग्राम विनिर्मित अफीम व 34 ग्राम एमडी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बाड़मेर। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी शुभकरण के सुपरविजन मे सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा धोरीमन्ना में दौराने रात्रिकालीन गश्त मुकेश विश्नोई पुत्र जगदीश जाति विश्नोई निवासी जैसला जिला जालौर हाल निवासी धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर उसकी स्वयं की व मकान की तलाशी ली जाकर मुलजिम के कब्जा से कुल 34 ग्राम एमडी, 580 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 130 ग्राम बनाया हुआ अफीम, मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित राशि कुल 4720 रूपये रोकड, मादक पदार्थ तोलने में प्रयुक्त दो इलेक्ट्रीक कांटे बरामद कर मुलजिम मुकेश को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना धोरीमन्ना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment